Zodiac Energy Share: पांच साल में 4900% का शानदार मुनाफा देने के बाद लगातार गिरावट का सामना करने वाले Zodiac Energy के शेयरों ने एक बार फिर निवेशकों को निराश किया है। निचले स्तर से या फिर यू कहे कि, 52 हफ्ते के लो से रिकवर करके शेयर ने थोड़ी देर के लिए हरे जोन (ग्रीन ज़ोन) में एंट्री ली, लेकिन वहां टिक नहीं पाया और तुरंत वापस रेड ज़ोन में लौट आया। आज शुक्रवार 11 जुलाई को 10 AM बजे NSE पर Zodiac Energy share 0.70% की तेजी दर्ज करते हुए 475 पर ट्रेड कर रहा है।
बेसलाइन चार्ट क्या कहता है?
जब आप जोडियाक एनर्जी शेयर चार्ट को कैंडल स्टिक से निकाल कर बेस लाइन पर सेट करते हैं तो, आपको अच्छे से शेयर के मूवमेंट के बारे में पता चलता है। आप नीचे जोडियाक एनर्जी शेयर चार्ट का स्क्रीनशॉट देख कर समझ सकते हैं। जब हमने जोडियाक एनर्जी शेयर का चार्ट कैंडल स्टिक से निकाल कर बेस लाइन पर सेट किया तो पता चला कि, अप्रैल 2024 में जब शेयर बेस लाइन चार्ट पर लाल निशान से बेस लाइन को ब्रेक करके उपर हरे निशान में प्रवेश करता है, तब शेयर तेजी से ऊपर की ओर उठता है और मजह तीन महीनों में ही वह 451 रुपए से 800 तक का अपना लाइफ टाइम हाई छूता है। जो 80% की तेजी का संकेत है।
इसके बाद शेयर 800 रुपए के स्तर पर दो बार टॉप बनाने के बाद तेजी से नीचे फिसलता है। संभवतः ये गिरावट मुनाफा वसूली के कारण आई होगी। और अब जोडियाक एनर्जी शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से रिकवर करके 451 – 452 को टच करता है। लेकिन फिर भी ये रेड जोन में हैं। बेस लाइन को टच करके नीचे दो बार फिसला है। 11 फरवरी 2025 को जोडियाक एनर्जी शेयर ने अपने बेस लाइन को टच किया और वहां से नीचे फिसला और अब एक बार फिर 19 मई को भी जोडियाक एनर्जी शेयर ने ने बेस लाइन को टच करके नीचे फिसला और अब वह 11 जुलाई को 10 AM बजे NSE पर Zodiac Energy share 0.70% की तेजी दर्ज करते हुए 475 पर ट्रेड कर रहा है। यानी शेयर में 470 के आस पास स्थिर कारोबार करते हुए दिख रहा है।

RSI और वॉल्यूम इंडिकेटर भी यह संकेत दे रहे हैं कि अभी शेयर में कोई तेज़ रिकवरी नहीं दिख रही। हरे जोन को छूना एक पॉजिटिव संकेत जरूर था, लेकिन तुरंत वापसी से बिकवाली दबाव का संकेत मिलता है।
NTPC Green Energy शेयर में मिल रहे हैं ब्रेकआउट के संकेत! Heikin Ashi चार्ट दे रहा है तेजी का इशारा
पांच साल में Zodiac Energy निवेशकों को दे चुका है 4900% रिटर्न
जोडियाक एनर्जी शेयर ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को शानदार 4900% का मुनाफा कमा कर दे चुका है। यदि पांच साल पहले यदि आपने जोडियाक एनर्जी में 1 लाख रुपए लगाए होते तो वे आज 50 लाख रुपए बन गए होते। शेयर इस साल YTD में 7% के गिरावट दर्ज कर चुका है। 1 साल की बात करें तो, 1 साल में शेयर 34.80% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। लेकिन पिछले तीन साल में शेयर 295% का रिटर्न दे चुका है।
जोडियाक एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन
जोडियाक एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन मार्च तिमाही Q4FY25 में शानदार प्रदर्शन किया। बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार Q4FY25 में कंपनी ने शुद्ध लाभ 65.91% की वृद्धि के साथ 9.44 करोड़ दर्ज किया। कंपनी की बिक्री भी 60.69% बढ़कर 171.34 करोड़ रुपये हुई।
क्या जोडियाक एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए
यदि आप तकनीकी एनालिसिस के आधार पर बाजार में निवेश करते है तो, आपको इस विश्लेषण के आधार पर समझ में आया होगा कि, अभी फिलहाल जोडियाक एनर्जी शेयर दबाव का सामना कर रहा है और जब तक शेयर बेस लाइन को ब्रेक करके उपर की ओर अग्रसर नहीं होता तब तक जोडियाक एनर्जी शेयर खरीदना जोखिम भरा हो सकता है। आपके पैसे इसमें लटक सकते हैं। यानी अभी जोडियाक एनर्जी शेयर खरीदना नहीं चाहिए, जब तक ये बेस लाइन से ऊपर नहीं निकलता।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Zodiac Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।