आज मंगलवार 15 जुलाई 2025 को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस 0.95% की हल्की तेजी के साथ 985 रुपए पर ओपन हुई। जहां से Waaree Renewable Technologies Share Price NSE पर दोपहर करीब 1:30 PM बजे 15% से अधिक उछल कर 1139 पर पहुंच गई।
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज अचानक से 15% का उछाल देखने को मिला। करीब पिछले पांच महीनों से लगातार टूट रहे वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज रिकॉर्ड वॉल्यूम के साथ 15% की शानदार तेजी दिखाई दी। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर में इतना बड़ा उछाल आने के बाद देश सभी दिग्गज मीडिया प्लेटफार्म ने इसे कवर किया। और जानने की कोशिश की कि, आखिर पिछले कई महीनों से लगातार टूट रहे शेयर में इतनी बड़ी तेजी क्यों आई। तब इस तेजी के पीछे की वजह सामने आई और पता चला की एक खबर आने के बाद आज वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर में 15% की तेजी देखने को मिल रही है।
Waaree Renewable Technologies Share Price Today
आज मंगलवार 15 जुलाई 2025 को Waaree Renewable Technologies Share Price 0.95% की हल्की तेजी के साथ 985 रुपए पर ओपन हुई जहां से शेयर में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिली और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस NSE पर दोपहर करीब 1:30 PM बजे 15% से अधिक उछल कर 1139 पर पहुंच गई। ये आज का डे हाई भी है लेकिन जिस तरह से वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर में लोग खरीदारी कर रहे उम्मीद है इससे और ऊपर ऊपर तक जाने की पूरी संभावना है। क्योंकि आज लिस्टिंग के दिन के वॉल्यूम से कई ज्यादा वॉल्यूम आज देखने को मिल रहा है।
बता दें कि,आज के सत्र में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर में भारी ट्रेडिंग चल रही है। और करीब 1:30 PM बजे तक 25 लाख शेयर, लगभग ₹270 करोड़ के वैल्यू के साथ हाथ बदले जा चुके हैं।आप वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर का चार्ट देख कर समझ सकते हैं कि, कितना बड़ा वॉल्यूम सिर्फ दोपहर शेयर का हो चुका है। Waaree Renewable Technologies Share Price का पिछला बंद 976 रुपए था जहां से शेयर में अब तक करीब 150 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

52 वीक हाई के करीब Alpex Solar Share! कभी भी दे सकता है ब्रेकआउट, चील की तरह नजरे रखें गड़ाए!
तिमाही नतीजों से जुड़ी खबर से आया वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर में उछाल
इकोनोमिक टाइम्स के खबर के मुताबिक, आज मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर में जो उछाल आया है। उसके पीछे तिमाही नतीजों से जुड़ी खबर है। खबर है कि, आज Waaree Renewable Technologies ltd ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि, कंपनी जल्द ही 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बोर्ड की बैठक आयोजित कर रही है जिसमें, पहली तिमाही (Q1 FY26) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड रिजल्ट को मंजूरी दी जाएगी। बस जैसे ही ये खबर सामने आई पिछले तिमाही नतीजों की तरह इस तिमाही में भी कंपनी शानदार प्रदर्शन कर सकती है। इस उम्मीद के चलते आज मंगलवार 15 जुलाई 2025 को Waaree Renewable Technologies Share Price में 15% से अधिक का उछाल आया।
चौथी तिमाही Q4 FY25 में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का वित्तीय प्रदर्शन
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) ने वित्त वर्ष FY25 के चौथी तिमाही Q4 FY25 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस तिमाही में कंपनी का लाभ 83% बढ़कर 93.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 74% बढ़कर 476.60 करोड़ रुपये हो गया। वहीं EBITDA इसी तिमाही में 126.40 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 75.30 करोड़ रुपये था, यानि सीधे सीधे 68% की वृद्धि। पूरे वित्त वर्ष (FY25) के राजस्व की बात करें तो, वित्त वर्ष (FY25) वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का राजस्व 1,597.75 करोड़ रुपये बना, जो पिछले वर्ष (FY24) के 876.50 करोड़ रुपये से करीब 82.3% अधिक है।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Waaree Renewable Technologies share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।