इस साल के पहली तिमाही Q1 FY26 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का कमाल: मुनाफा 680% बढ़ा, आय भी दोगुनी!

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर कंपनी ने वित्त वर्ष FY26 की पहली तिमाही Q1 में 680% की वृद्धि के साथ ₹39 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 93% की वृद्धि के साथ ₹1,762 करोड़ के राजस्व का परिणाम है। EBITDA में भी 176% की वृद्धि हुई। क्रमिक रूप से, लाभ और राजस्व में गिरावट आई, लेकिन परिचालन दक्षता और कार्यान्वयन मज़बूत बना रहा।


ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) ने भी अपने इस साल के वित्त वर्ष FY26 के पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजे कल पेश किए। कंपनी ने इस तिमाही Q1 FY26 काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा (Profit) पिछले साल के इसी तिमाही के मुकाबले 680% से बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया है, जो सिर्फ 5 करोड़ रुपये था। यानी सीधे सीधे 8 गुणा बढ़ा स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का मुनाफा।

वहीं आय भी इस Q1 FY26 में लगभग दो गुना हुई है। आय (Revenue) भी 93% बढ़कर 1,762 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल यह 915 करोड़ रुपये थी।

फिर भी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के पिछले तिमाही से थोड़ी गिरावट

इस तिमाही में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने भलेही काफी शानदार प्रदर्शन सालाना आधार YoY पर किया है, लेकिन तिमाही दर तिमाही QoQ आधार पर फिर भी कमजोर है। यानी पिछली तिमाही Q4 FY25 (जनवरी-मार्च 2025) के मुकाबले इस तिमाही Q1 FY26 में थोड़े कमजोर प्रतीत होते हैं।

पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55 करोड़ रुपये था, जो इस बार 39 करोड़ रुपये रहा यानी शुद्ध इस तिमाही में इसमें 29% की गिरावट आई है। इसी तरह, पिछली तिमाही में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर की आय 2,519 करोड़ रुपये थी, जो इस बार ये भी 30% घटकर 1,762 करोड़ रुपये हुई।

खर्चों पर भी कंपनी की पकड़

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर कंपनी का कुल लाभ (Gross Profit) भी इस तिमाही दोगुना हुआ है। जहां पिछले साल की पहली तिमाही में ये 102 करोड़ रुपए था वह इस साल की पहली तिमाही में बढ़कर 205 करोड़ रुपये हो गया, यानी ये सीधा सीधा 100% से अधिक बढ़ गया है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज कर रही है।

कमाई बढ़ने से स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर हुई मजबूत

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का EBITDA इस तिमाही में 176% बढ़ा है। जहां पिछले साल के तिमाही में ये 37 करोड़ रुपये था। वह इस तिमाही में 102 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के एबिटा में ये ग्रोथ दर्शाती है कि, कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है।

सीईओ बोले: अच्छा काम करते रहेंगे!

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर कंपनी के ग्लोबल सीईओ सीके ठाकुर ने शानदार तिमाही नतीजों के बाद कहा कि, “हमारे अच्छे नतीजे बताते हैं कि, हम अपने काम को बहुत ध्यान से कर रहे हैं और पैसे के मामलों में सही फैसले ले रहे हैं।” उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “हमारा लक्ष्य भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना और ग्राहकों को सबसे अच्छी सेवा देना है।”

1.12 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग! क्या Sterling & Wilson Renewable Energy Share है अगला मल्टीबैगर? आज 10% उछला

Sterling and Wilson Solar Share Price Today

तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद आज शुक्रवार, 18 जुलाई को शेयर में 3% से अधिक गिरावट के साथ 323 रुपए पर कारोबार कर रहा है। Sterling and Wilson Solar Share Price कल 335.10 रुपए पर बंद हुआ था। आज शायद Sterling and Wilson Solar Share में गिरावट प्रॉफिट बुकिंग के चलते आई होगी क्योंकि तिमाही नतीजों से ठीक पहले ही Sterling and Wilson Solar Share 10% से अधिक का रिटर्न बीते हफ्ते दे चुका है।

बाज के जैसी पैनी नजर रखें Sterling and Wilson Share पर! चूक गए तो मुनाफे से हाथ धो लेंगे। बस ब्रेकआउट का है इंतजार

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर क्या काम करती है?

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है, जो सोलर पावर (सौर ऊर्जा), फ्लोटिंग सोलर यानी पानी पर तैरने वाले सोलर पैनल बनाती है। इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड और ऊर्जा स्टोरेज जैसे अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) के प्रोजेक्ट लगाती है। अब तक स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर कंपनी 22.8 GWp से ज़्यादा के प्रोजेक्ट देश भर में लगा चुकी हैं। पहली तिमाही Q1 FY26 के ये नतीजे दिखाते हैं कि, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Sterling and Wilson Solar Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment