सुजलॉन एनर्जी शेयर में मोतीलाल ओसवाल म्युच्युअल फंड की हिस्सेदारी 4.17% से बढ़कर 5.24% हो गई है, जो पहले ना के बराबर थी। आज शेयर 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 66.33 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
देश की दिग्गज और हमेशा सुर्खियों मे रहने वाली ग्रीन एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर होल्डिंग्स को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है। जिससे निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कंपनी कामयाब हो गई है। लोकमत मराठी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ये जानकारी निकल कर सामने आई है कि, हाल ही में देश की दिग्गज मोतीलाल ओसवाल म्युच्युअल फंड ने सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो इस कंपनी के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। एक समय था जब मोतीलाल ओसवाल एमएफ के पास सुजलॉन एनर्जी में जीरो प्रतिशत शेयर होल्डिंग्स थी। लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि, मोतीलाल ओसवाल म्युच्युअल फंड ने जून तिमाही के अंत तक सुजलॉन एनर्जी में 1.03% का हिस्सा खरीदा। इससे ये साबित होता है कि, अब सुजलॉन एनर्जी शेयर बड़े बड़े निवेश संस्थान के रडार पर आ गई है।
सुजलॉन एनर्जी में मोतीलाल ओसवाल म्युच्युअल फंड की हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, सुझलॉन एनर्जी शेयर में मोतीलाल ओसवाल म्युच्युअल फंड की हिस्सेदारी 4.17% से बढ़कर 5.24% हो गई है, जो पहले ना के बराबर थी, फिर 1% हुई और अब ये धीरे धीरे 4.17% से बढ़कर 5.24% हो गई है। जो इस बात का संकेत है कि सुझलॉन एनर्जी को लेकर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इसके अलावा, भारतीय जीवन विमा महामंडल (LIC) ने भी सुजलॉन एनर्जी कंपनी में 1% से अधिक हिस्सा खरीद रखा है, जो इसकी स्थिरता को दर्शाता है।
सुझलॉन एनर्जी में रिटेल निवेशक की हिस्सेदारी
सुजलॉन एनर्जी में रिटेल निवेशकों के हिस्सेदारी की बात करें तो, सुजलॉन एनर्जी के प्रवर्तक सुजलॉन ग्रुप ने इस तिमाही में कुछ हिस्से की ब्लॉक डील के जरिए बिक्री की है। जिससे उनकी हिस्सेदारी कम हो कर 11.74% पर सिमट गई, जो पहले 13.25% थी। निवेशकों के हिस्सेदारी की बात करें तो, सुझलॉन एनर्जी में रिटेल निवेशक की हिस्सेदारी जून के अंत तक मार्च तिमाही के मुकाबले घटकर 55.4 लाख हो गई है, लेकिन समग्र नतीजों पर नजर डाले तो, फिर भी ये बड़ी है, लगभग 25% के आसपास।
Suzlon Energy Share Price Today
आज मंगलवार 22 जुलाई 2025 को Suzlon Energy Share Price की बात करें तो, आज सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 66.33 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कल का Suzlon Energy Share Price का बंद 66.42 रुपए पर था। सुजलॉन शेयर पिछले पांच साल में 1376% का रिटर्न दे चुका है। वहीं तीन साल में 987% बढ़ चुका है। इस साल YTD में सुजलॉन शेयर में 6.75% की बढ़ोतरी हो चुकी है।
Suzlon Energy Target Price Motilal Oswal
Suzlon Energy Target Price को लेकर भी Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने सुझलॉन एनर्जी के शेयर के लिए ₹82 का टार्गेट प्राइस तय किया है। इससे पहले चौथी तिमाही के नतीजे घोषित होने के दौरान उन्होंने 72 रुपए का टारगेट प्राइस दिया था। जो अच्छे नतीजों के बाद हिट हो चुका है। इसके बाद अब उन्होंने ₹82 का टार्गेट प्राइस रखा है। बता दें कि, आनंद राठी ने भी ₹81 का टार्गेट प्राइस बताया है।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Suzlon Energy Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।