मात्र 1,500 करोड़ के मार्केट कैप वाले solex Energy के शेयर में पिछले 5 दिनों से लगातार उपर सर्किट लग रहा है, और शेयर पांच दिनों में ही 25% का रिटर्न दे चुका है इससे पहले सोलेक्स एनर्जी शेयर पांच साल में दे चुका है 7,777% का रिटर्न
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी सोलेक्स एनर्जी जिसका मार्केट कैप महज 1,500 करोड़ रुपए है। इसके शेयरों में पिछले पांच दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर ने बीते पांच दिनों में अपने निवेशकों को लगभग 25% शानदार रिटर्न दिया है। आज भी बुधवार 16 जुलाई को सोलेक्स एनर्जी शेयर 5% के तेजी के साथ 72.90 रुपए से बढ़कर 1530.90 रुपए पर बंद हुआ। सोलेक्स एनर्जी शेयर का पिछला बंद 1458 रुपए पर था।
solex Energy share पांच साल में दे चुका है 7,777% का रिटर्न
solex Energy share में भलेही पिछले पांच दिनों से लगातार उपर सर्किट लग रहा हो लेकिन यदि आपने इस शेयर में 3 महीने पहले निवेश किया होता तो आज आपका पैसा लगभग डबल हो चुका होता। क्योंकि बीते तीन महीने के टाइम पीरियड में solex Energy share ने 98.86% की वृद्धि दर्ज की है। वहीं एक साल में शेयर 33.53% का और पिछले तीन सालों में 1321% का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले पांच साल की बात करें तो, solex Energy share पांच साल में निवेशकों को 7,777% का ज़बरदस्त रिटर्न दे चुका है। यानी रिटर्न आपकी एक लाख की राशी आज बुधवार, 16 जुलाई को 7,877,000 (लगभग 79 लाख) रुपए बन गई होती।
सोलेक्स एनर्जी कंपनी क्या काम करती है?
सोलेक्स एनर्जी कंपनी के काम की बात करे तो ये एक अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी है जो प्रमुख रूप से सोलर एनर्जी इक्यूपमेंट पर काम करती है। कंपनी सोलेक्स सौर पीवी (फोटोवोल्टिक) मॉड्यूल बनाती है, जो सौर ऊर्जा सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा सोलेक्स एनर्जी कंपनी घरों, व्यवसायों और औद्योगिक स्थलों के छत पर सौर पैनल लगाने का काम भी करती है। इतना ही नहीं कंपनी सिंचाई और पानी की आपूर्ति के लिए सौर जल पंप भी बनाती है। साथ ही ये सोलेक्स सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है। इस प्रकार सोलेक्स एनर्जी और भी कई काम करती है और यही कंपनी का बिजनेस मॉडल भी हैं।
solex Energy share Chart पर दिख रहा है फ्रेश ब्रेकआउट
जी हां, आपने सही पढ़ा। solex Energy share के में जो लगातार तेजी जारी है उसके पीछे इस शेयर का चार्ट पर साफ दिखाई दे रहा ब्रेकआउट है। चार्ट पर नजर डाले तो, 630 रुपए का 52 वीक लो छूने के बाद शेयर शुरू से ही अप ट्रेंड में कारोबार कर रहा था। लेकिन पिछले महीने के 10 तारीख को इस पर ब्रेक लगा और सोलेक्स एनर्जी शेयर 10 जून से लगातार एक ही चैनल में ट्रेड करने लगा। लेकिन दो दिन पहले शेयर ने चैनल से बाहर निकलने में सफल हुआ जहां से इसमें तेजी का और शुरू हुआ। जो आज बुधवार, 16 जुलाई को भी जारी रहा। आप चार्ट देख कर इसे एनालिसिस कर सकते हैं।

क्या अब सोलेक्स एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए?
चार्ट के आधार पर देखे तो शेयर ने अभी अभी फ्रेश ब्रेकआउट दिया है। इतना ही नहीं शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से करीब 15% नीचे कारोबार कर रहा है। मतलब शेयर अपने 52 वीक हाई के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है और इसकी पूरी गुंजाइश है कि, शेयर आने वाले दिनों में इसे ब्रेक करके नया 52 वीक हाई बना सकता है। ऐसे में तो यही लगता है कि, सोलेक्स एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए। क्योंकि ये बहुत जल्द 1530.90 से 1787 रुपए और उसके बाद 2000 रुपए तक जा सकता है।
52 वीक हाई के करीब Alpex Solar Share! कभी भी दे सकता है ब्रेकआउट, चील की तरह नजरे रखें गड़ाए!
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। solex Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।