Q1 FY26 Results: देश की दिग्गज सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (Solex Energy Limited) ने अपने पहली तिमाही के नतीजे आज देर शाम घोषित किए। इसके बारे में खुद सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी।
देश की दिग्गज सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने अपने पहली तिमाही के नतीजे (Q1 FY26 Results) आज देर शाम घोषित किए। इसके बारे में खुद सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के आधार पर सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने पहली तिमाही Q1 FY26 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। इन नतीजों को देखकर ये कहना बिल्कुल सही है कि, जब लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदार हो, तो सफलता ज़रूर मिलती है। सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26 Results) में ₹260 करोड़ का समेकित परिचालन राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के तुलना में 84% अधिक है। जहां ये ₹141 करोड़ रुपए था, वह इस तिमाही में ₹119 करोड़ से बढ़कर ₹260 करोड़ पर पहुंच गया है।
क्या कहा सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन ने?
सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन चेतन शाह ने पहली तिमाही (Q1 FY26 Results) के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “हम सिर्फ़ बढ़ नहीं रहे, बल्कि विकसित हो रहे हैं। ₹260 करोड़ का यह आंकड़ा सिर्फ़ कमाई नहीं, बल्कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत, हमारी साझेदारियों की मजबूती और ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है।”
उन्होंने आगे ये भी कहा कि “सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड केवल आँकड़ों के पीछे नहीं भागती, बल्कि ईंट-दर-ईंट, वाट-दर-वाट सोलर क्षेत्र में बदलाव लाने का काम कर रही है।”
नतीजे से पहले ही 3% उछला Borosil Renewables share! 23 जुलाई को आने है पहली तिमाही नतीजे
सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के बारे में
बता दें कि, सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (Solex Energy Limited) का गुजरात के सूरत में मुख्यालय है और कंपनी की ताड़केश्वर में 1.5 गीगावाट की अत्याधुनिक पीवी मॉड्यूल निर्माण इकाई भी है। सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड अब सिर्फ अत्याधुनिक पीवी मॉड्यूल निर्माण करने वाली नहीं रही, बल्की कंपनी अब एक टर्नकी ईपीसी समाधान प्रदाता के रूप में भी उभर कर सामने आई है।
कंपनी का निर्माण 1995 में हुआ और कंपनी अपने प्रोडक्ट को सिर्फ देश में ही नहीं बल्की दुनियां भर में निर्यात करती है। सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (Solex Energy Limited) पहला भारतीय सोलर ब्रांड है जो NSE EMERGE पर है।
सोलेक्स एनर्जी का भविष्य कैसा है
सोलेक्स एनर्जी एक बड़ा लक्ष्य ले कर आगे बढ़ रही है। कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और अधिक विस्तृत करने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं कंपनी का पूरा फोकस अब अगली पीढ़ी के सोलर मॉड्यूल्स निर्माण पर और एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों में निवेश करने पर है। साथ ही उत्पादन प्रक्रिया को और अधिक स्वचालित और कुशल बनाने के प्रयास जारी हैं।
इस साल के पहली तिमाही Q1 FY26 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का कमाल: मुनाफा 680% बढ़ा, आय भी दोगुनी!
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Solex Energy Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।