Q1 FY26 Results: 26 जुलाई को आएंगे Premier Energies के पहली तिमाही नतीजे, शेयर पर रखे नजर 

शनिवार 26 जुलाई को Premier Energies अपने पहली तिमाही नतीजे (Q1 FY26 Results) घोषित करने वाली है। ऐसे अब शेयर में तेज हलचल देखने को मिल सकती है।

Q1 FY26 Results: देश की दिग्गज ग्रीन एनर्जी कंपनी Premier Energies के पहली तिमाही नतीजे (Q1 FY26 Results) शनिवार, 26 जुलाई को आने वाले हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने बीएसई को दिए एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, उन्होंने 26 जुलाई 2025 को जून तिमाही के नतीजों को लेकर बोर्ड मीटिंग बुलाई है। जिसमें प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड अपने पहली तिमाही Q1 FY26 Results घोषित करने वाली है।

प्रीमियर एनर्जीज का वित्तीय प्रदर्शन

प्रीमियर एनर्जीज का वित्तीय प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से काफी शानदार रहा। और इसमें सुधार भी देखने को मिला। जहां वित्त वर्ष 2022 में प्रीमियर एनर्जीज ने घाटा बूक किया था, लेकिन सही रणनीति के तहत वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 2313.60 मिलियन रुपये का लाभ कमाया। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा 1981.60 मिलियन रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से काफी अधिक है।

Borosil Renewables को Q1 में ₹272 करोड़ का भारी घाटा, जर्मन सब्सिडियरी GMB की वजह से बढ़ा नुकसान

प्रीमियर एनर्जीज़ के बारे में

प्रीमियर एनर्जीज़ लिमिटेड एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है जो ग्रीन एनर्जी से जुड़े इक्यूपमेंट बनाती हैं। कंपनी का कॉर्पोरेट कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है, और इसका पंजीकृत कार्यालय रंगा रेड्डी जिला, तेलंगाना में है। विनिर्माण इकाई तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित है। कंपनी भारतीय शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर सूचीबद्ध हैं। कंपनी का मार्केट कैप 47,356 cr है। और आज गुरुवार 24 जुलाई को Premier Energies Share मामूली तेजी के साथ 1090 रुपए पर कारोबार कर रहा है। शेयर का पिछला बंद 1089.90 रुपए था।

पहली तिमाही नतीजे से शेयर में बढ़ सकती है हलचल

शनिवार 26 जुलाई को Premier Energies अपने पहली तिमाही नतीजे (Q1 FY26 Results) घोषित करने वाली है। ऐसे अब शेयर में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। यदि पहली तिमाही नतीजे साल दर साल YoY आधार पर अच्छे आते हैं तो, शेयर में हमे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, वही नतीजे यदि कमजोर आते हैं तो, शेयर ऊपरी स्तर से फिसल भी सकता है। अब ऐसे में शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण शेयर में तेज हलचल अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को देखने को मिल सकती हैं। ऐसे आने वाला हफ्ता प्रीमियर एनर्जीज़ शेयर के लिए अहम रहने वाला हैं।

Premier Energies Share: शॉर्ट टर्म रैली का चैंपियन बनेगा ये शेयर! एक्सपर्ट्स दे रहे ‘खरीदारी’ का इशारा, बोले ₹1,320 तक जाएगा

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Premier Energies share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment