Oriana Power Share: तिमाही नतीजों के बाद से ही दौड़ रहा है ये शेयर, तीन महीनों में 75% उछला भाव


Oriana Power Share ने सिर्फ 3 महीनों में निवेशकों को 75% रिटर्न दिया है। कंपनी के Q4 FY25 नतीजे शानदार रहे, Net Profit 900% उछला और शेयर हर दिन 5% के सर्किट पर। जानिए बिजनेस मॉडल और ताज़ा अपडेट।


Oriana Power Share: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ओरियाना पावर लिमिटेड (Oriana Power Limited) के शेयरों में महज तीन महीने के अवधि में 75% की शानदार तेजी दिखाई। और अब चौथी तिमाही Q4 FY25 के दमदार नतीजे पेश करने के बाद से शेयर में हर दिन 5% का उपर सर्किट लग रहा है। जिससे Oriana Power share का भाव 4 के भीतर 1619.90 रुपए से 2067.25 रुपए पर पहुंच गए।

Oriana Power Company Business Model

Oriana Power Company का बिजनेस मॉडल काफी सीधा है। ओरियाना पावर कंपनी फैक्ट्रियों, दफ्तरों और बड़ी-बड़ी कंपनियों को सोलर पैनल लगाने की सर्विस प्रदान करती है, ताकि वे बिजली का बिल बचा सकें। और इसके लिए ओरियाना पावर दो तरह से काम करती है —

एक जब कोई कंपनी अपने यहां सोलर मॉड्यूल लगाना चाहती तो, वह इसे लगाने के लिए एडवांस में ओरियाना पावर लिमिटेड को खुद पैसे देती है, और उन्हीं पैसों की मदद से ओरियाना पावर उन्हें सोलर मॉड्यूल बनाकर दे देती है (इसे कैपेक्स मॉडल कहते हैं)।

दूसरा तरीका ये है कि, ओरियाना पावर खुद सोलर प्लांट लगाती है और इसे कंपनी को इस्तेमाल करने को देती है, जिससे ओरियाना पावर हर महीने इस्तेमाल के हिसाब से बिजली का पैसा लेती है (इसे RESCO मॉडल कहते हैं)। इसके अलावा Oriana अब बैटरी से बिजली स्टोर करने वाले सिस्टम और बड़े-बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स भी बना रही है। यानी कंपनी सस्ती और साफ बिजली देने के लिए कई तरह के सोल्यूशन पर काम कर रही है।

ओरियाना पावर शेयर का हाल

आज बुधवार 4 जून 2025 को ओरियाना पावर शेयर NSE पर 5% के तेजी के साथ 2067.25 रुपए पर बंद हुआ। ओरियाना पावर शेयर का आज का ओपन,  हाइ, लो और क्लोज 2067.25 रुपए रहा है। शेयर का पिछला बंद 1968.85 रुपए था। स्टॉक में पिछले चार दिनों से हर रोज 5% का अपर सर्किट लग रहा है। तिमाही नतीजों के बाद से। जिससे शेयर एक हफ्ते में 21.63% और एक महीने 35.21 का शानदार रिटर्न दे चुका है। वही ओरियाना पावर शेयर के पिछले तीन महीनों के परफॉमेंस को देखे तो, ओरियाना पावर शेयर ने पिछले तीन महीनों में अपने निवेशकों को 75% का शानदार रिटर्न देने में कामयाब हुआ है।

Oriana Power Share Price Chart
Oriana Power Share Price Chart last three months

कैसे रहे ओरियाना पावर के तिमाही नतीजे?

ओरियाना पावर के चौथी तिमाही के नतीजे काफी मजबूत रहे। कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में बिक्री, साल दर साल YoY के आधार पर 365% की बढ़ोतरी हासिल की। जहां पिछले साल के Q4 FY24 में ओरियाना पावर की बिक्री ₹135 करोड़ रुपए थी। वह इस साल Q4 FY25 में ₹493 करोड़ से बढ़कर ₹628 करोड़ हुई।

वहीं ओरियाना पावर का शुद्ध मुनाफा यानि Net Profit भी इस तिमाही में 900% उछला है और मार्च 2024 के ₹11 करोड़ से रिकॉर्ड ग्रोथ के साथ मार्च 2025 में ₹110 करोड़ पर पहुंच गया है। यानी Oriana Power का NET Profit सालाना YoY के आधार पर 900% की दर से बढ़ा है। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय भी 2.13 गुना हो कर ₹54.12 प्रति शेयर पहुंच गई हैं। याने कि, यदि किसी निवेशक ने Oriana Power Ltd में 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसके पास 2.13 लाख रुपए बन जाते।

Oriana Power share: ₹118 पर आया था IPO, अब ₹1800 के पार भाव, इस एनर्जी शेयर को खरीदने टूटे निवेशक

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Oriana Power Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment