NTPC Green Energy और BSPGCL के बीच बिहार राज्य में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लगाने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) हुआ।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण एग्रीमेंट किया है। दोनों कंपनियों ने मिलकर बिहार में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लगाने और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बिहार में विकसित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) हुआ है। इस समझौते के बाद सोमवार को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर में जरूर हलचल देखने को मिल सकती है। ऐसे में, ये सोमवार 28 जुलाई को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर फोकस में रहने की ज्यादा संभावना है।
इस समझौते के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, इससे बिहार में डीकार्बनाइजेशन और एनर्जी ट्रांजिशन को गति मिलेगी। और इसके लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी बीएसपीजीसीएल के साथ मिलकर ग्रीन एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज क्षमता और स्मार्ट ग्रिड तकनीक पर काम करने वाली है।
बता दें कि, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और बिहार स्टेट पावर जनरेशन की ये परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के मिशन 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की ओर एक प्रमुख कदम माना जा रहा है। जिससे बिहार भी अब हरित ऊर्जा की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर का प्रदर्शन
बाजार में आई भारी गिरावट के चलते शुक्रवार, 25 जुलाई को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर में भी 1.23% की गिरावट आई, जिससे शेयर ₹105.61 पर बंद हुआ। रिटर्न की बात करें तो, पिछले एक साल में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर में कुल 13.19% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बीते एक सप्ताह में इसने 4.41% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी के पास जो दीर्घकालिक ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट पाइपलाइन है, वह निवेशकों के लिए भविष्य में उम्मीद की किरण बन सकता है।
FTSE Index Rejig से चमकेंगे NTPC Green Energy और Waaree Energies के शेयर, इनफ्लो की हो सकती है बाढ़!
NTPC Green Energy शेयर में मिल रहे हैं ब्रेकआउट के संकेत! Heikin Ashi चार्ट दे रहा है तेजी का इशारा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के बारे में
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी NTPC Green Energy Limited (NGEL) है। जो NTPC Limited की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना अप्रैल 2022 में की गई थी। और इसकी बाजार में लिस्टिंग पिछले साल नवंबर में हुई थी। NGEL भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट, विशेष रूप से सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी परियोजनाओं के विकास, स्वामित्व और संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। NTPC Green Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।