NHPC लिमिटेड 30 जुलाई को जारी कर सकता है ₹2,000 करोड़ का बॉन्ड। इस बॉन्ड पर बाजार की प्रतिक्रिया संभवतः बॉन्ड इश्यू की स्पेसिफिक शर्तों और कंडीशंस पर निर्भर करेगी।
सरकारी PSU कंपनी NHPC एक बार फिर सुर्खियों में आई है। कंपनी ने BSE को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि, वे 30 जुलाई 2025 को बैठक बुलाने वाली है और इस बैठक बुलाने का उद्देश्य ₹2,000 करोड़ के बॉन्ड इश्यू को लेकर है। कंपनी का कहना है कि, एनएचपीसी अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल और नॉन-क्युमुलेटिव बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा इस बैठक में करने वाली है। यह बॉन्ड इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए होगा और यह राशि एक या एक से अधिक किश्तों में जुटाई जाएगी
NHPC बॉन्ड इश्यू की मुख्य बातें:
- इश्यूअर: NHPC Limited
- इंस्ट्रूमेंट: अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन-क्युमुलेटिव बॉन्ड
- इश्यू साइज: ₹2,000 करोड़ तक
- प्लेसमेंट: प्राइवेट प्लेसमेंट
- किश्तें: एक या अधिक
- बोर्ड मीटिंग की तारीख: 30 जुलाई, 2025
- उद्देश्य: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए उधारी की योजना को समर्थन देना
क्यों जरूरी है एनएचपीसी का यह बॉन्ड इश्यू?
एनएचपीसी ने बॉन्ड इश्यू को लेकर कहा कि, बॉन्ड इश्यू से जुटाई गई ₹2,000 करोड़ की राशि कंपनी वर्तमान में चल रही और आगामी परियोजनाओं को वित्तपोषित करने में लगेगी। कंपनी का कहना है कि, इससे ना केवल कंपनी की कैपिटल स्ट्रक्चर में मजबूती आएगी, बल्कि यह पावर सेक्टर में एनएचपीसी की ग्रोथ और विस्तार को भी गति देगा। यह फंडिंग रणनीति NHPC की फंडिंग सोर्सेज को विविधता देने का संकेत है।
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है NHPC बॉन्ड इश्यू?
एनएचपीसी के बॉन्ड इश्यू उन निवेशकों के लिए आकर्षक है, जो स्टेबल रिटर्न की तलाश कर रहे हैं। ये बॉन्ड्स अनसिक्योर्ड और नॉन-कन्वर्टिबल होंगे। क्योंकि ये इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए होगा, इसलिए संस्थागत निवेशक और क्वालिफाइड खरीदार इसमें भाग ले सकेंगे।
NTPC Green Energy ने किया बड़े करार का एलान! सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
मार्केट रिएक्शन क्या हो सकता है?
एनएचपीसी के बॉन्ड इश्यू पर मार्केट रिएक्शन क्या हो सकता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि, ब्याज दर, अवधि (Tenure), और बॉन्ड की क्रेडिट रेटिंग क्या होगी। साथ ही NHPC के हालिया फाइनेंशियल प्रदर्शन और ग्रोथ की संभावनाओं पर भी निवेशक नज़र रखेंगे।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। NHPC share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।