sterling & wilson Renewable Energy share price up 10 percent volume breakout: कई दिनों से निवेशकों को शांति का संकेत देने वाला ग्रीन एनर्जी सेक्टर का स्टॉक Sterling & Wilson Renewable Energy Share में आज अचानक से 10% की तेजी देखने को मिली। स्टॉक एक दिन के कारोबार सत्र में ही 282.40 रुपए से सीधे 313 रुपए तक चढ़ गया।
हालांकि Sterling & Wilson Renewable Energy Share में ये तेजी किस वजह से आई, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Sterling & Wilson Renewable Energy Share Range
स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर आज सोमवार 02 जून 2025 को 285 रुपए पर बाजार खुलने के साथ हल्की बढ़त बनाते हुए खुला था। लेकिन बाद में अचानक स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर में तेजी आई और यह बड़ी खरीददारी के साथ ऊपर की ओर अग्रसर होता गया और 10% से ज्यादा की तेजी के साथ अपने दिन के उच्चतम स्तर 313 रुपए पर पहुंच गया। श्याम को 3:30 तक मार्केट बंद होते-होते स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर में थोड़ी गिरावट आई और यह फिर भी 8.18% के तेजी साथ 305.50 रुपए पर बंद हुआ।
बता दें कि, पिछले 5 दिनों के कारोबारी सत्र से स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर में कुछ भी बड़ी हलचल नहीं हुई थी। लेकिन आज स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। शेयर का पिछला बंद 282.40 रुपए था। जहां से स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर 23 रुपए की बढ़त के साथ 305.50 रुपए पर बंद हुआ।
Oriana Power share: ₹118 पर आया था IPO, अब ₹1800 के पार भाव, इस एनर्जी शेयर को खरीदने टूटे निवेशक
100 DMA के उपर ब्रेकआउट के बाद आई स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर में तेजी
स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर पिछले कई दिनों से 50 DMA और 100 DMA के बीच में ट्रेड कर रहा था। जिससे निवेशक स्टॉक में फ्रेश ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम के साथ मिलने का इंतजार कर रहे थे। आज सोमवार 02 जून 2025 को शेयर ने मजबूत वॉल्यूम के साथ 100 DMA को भी पार किया। जिससे संभवतः स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर में ताबड़तोड़ तेजी आई जिससे स्टॉक में 10% की रैली देखने को मिली।
आज का स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर अच्छा खासा वॉल्यूम वेटेज भी देखा गया। आज रिजर्व 360 के डेटा के आधार पर 1.12 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। जो पिछले एक महीने से नहीं हो पा रहा था। पिछले एक महीने से Sterling and Wilson Renewable Energy Share में प्रति दिन महज 10 लाख से 25 लाख के बीच शेयरों का कारोबार हो रहा था। आज एक महीने बाद इतने बड़े शेयरों की ट्रेडिंग हुई है।
Sterling and Wilson Renewable Energy share को खरीदना चाहिए
Sterling and Wilson Renewable Energy share जिसे NSE पर SWSOLAR नाम से जाना जाता है। इसने अपने चौथी तिमाही Q4 FY25 में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्टॉक फिलहाल अपने 52 week high से करीब 70.50% फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है वही अपने 52 week low से लगभग 29.5% ऊपर कारोबार कर रहा है। वर्तमान में आज स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ 10% का ब्रेकआउट दिया है। जो एक अच्छा संकेत है। लेकिन स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शेयर अभी सपोर्ट लेवल पर एक चैनल में ट्रेड कर रहा है। जब तक इस चैनल से SWSOLAR ऊपर मजबूती के साथ नहीं निकलता तब तक इसमें दाव लगाना नहीं चाहिए।

आइनॉक्स विंड शेयर में 6% की गिरावट, फिर भी ब्रोकरेज बोले– अभी शुरू हुआ है असली खेल
(अस्वीकरण: उपरोक्त लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है, और इसे किसी भी निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Greenenergyshare.in अपने पाठकों को सुझाव देता है कि वे पैसे से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करें।)
स्त्रोत: Research 360