Stock Market Scams: स्टॉक मार्केट में तीन गुना रिटर्न का लालच देकर NTPC के रिटायर्ड कर्मचारी एक शख्स से ₹81 लाख ठगे। व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी वेबसाइट के जरिए हुई ₹81 लाख की ठगी।
Stock Market Scams: आज कल स्टॉक मार्केट में निवेश करके घर बैठे पैसा सभी कमाना चाहते हैं। लेकिन ज्यादा कमाई के लालच में वे ठगे जाते हैं। जी हां, हाल ही में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। अमर उजाला रिपोर्ट के मुताबिक, तीन गुणा रिटर्न का लालच देकर एनटीपीसी (NTPC) के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने लभभग 81 लाख रुपये ठगे हैं। दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने NTPC के एक रिटायर्ड कर्मचारी बिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
बीटेक पास और एनटीपीसी से रिटायर्ड 65 वर्षीय बिरेन्द्र सिंह ने व्हाट्सएप के जरिए स्टॉक मार्केट की ठगी की। इसने लोगों को तीन गुना रिटर्न का लालच देकर करीब 81 लाख रुपये ठगे।
झूठे लाभ के स्क्रीनशॉट और पोस्ट शेयर करके लोगों को जाल में फंसाया
शिकायतकर्ता लिडिया शर्मा नामक एक महिला ने पुलिस को बताया कि, उसे व्हाट्सएप पर आया। जिसमें ठगी करने वाले व्यक्ती ने खुद को विदेशी निवेश पोर्टफोलियो से जुड़ा बताया लंबी बातचीत के बाद उस व्यक्ती ने फिर स्टॉक मार्केट से जुड़े दो व्हाट्सएप ग्रुप – VIP 64 और Elite Exchange Centre में लिडिया शर्मा को जोड़ लिया।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि, इन ग्रुपों में स्टॉक मार्केट से जुड़े झूठे लाभ के स्क्रीनशॉट और पोस्ट अक्सर शेयर किए जाते थे। जिससे वो लालच में आ कर उनके जाल में फंस गई और एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए राजी हुई। इसके बदले में उसे स्टॉक मार्केट से तीन गुना रिटर्न का वादा किया गया था।
आरोपी ने पीड़िता से 81 लाख रुपये ठगे
शिकायतकर्ता लिडिया शर्मा ने पुलिस को बताया कि, उसने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल ₹81,25,000 की राशि तीन गुणा रिटर्न के लालच में वेबसाइट में निवेश कर दी। लेकिन जैसे ही उसने ₹81,25,000 उस वेबसाइट से निवेश किए उसके बाद उसे न तो तीन गुणा रिटर्न मिला और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब मिला। जब काफी प्रयास करने के बाद कोई जवाब नहीं मिला, तब जा कर शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि, उसके साथ स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी हुई है। जिसके बाद उसने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस रिमांड पर है आरोपी बिरेन्द्र सिंह
स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने के बाद फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस हरकत आई और उन्होंने इस मामले में 65 वर्षीय बिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी बिरेन्द्र सिंह NTPC का रिटायर्ड कर्मचारी है, जो इस ठगी में शामिल था और उसे इस ठगी की राशि में से ₹20 लाख भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी बिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
सावधान रहें: तीन गुना रिटर्न का लालच कंगाल बना सकता है
इस मामले के सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने आम जनता को सतर्क करते हुए कहा है कि, स्टॉक मार्केट में ज्यादा रिटर्न के लालच में आ कर किसी भी अनजान व्यक्ति या ग्रुप पर भरोसा न करें। खासतौर पर व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ऐसे संदेशों से सावधान रहें। जांच करे और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।