5 साल में 3,600% से ज्यादा का रिटर्न देने वाले केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर पर D-Street ने HOLD रेटिंग दी है। और KPI Green Energy Share Target Price उन्होंने ₹650 रुपए बताया है। यानी मौजूदा भाव से लगभग 25% का अपसाइड संभावित है।
बीते दो महीनों से भारतीय शेयर बाजार जारी तेजी पर ब्रेक लगा और पिछले दो हफ्तों से से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। लेकिन इसी गिरावट के माहौल के बीच ग्रीन एनर्जी सेक्टर का एक दिग्गज शेयर मार्केट एक्सपर्ट के रडार पर आया है। जिसने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं। अक्षय ऊर्जा कंपनी के KPI Green Energy share के बारे में, जिसने 3 साल में निवेशकों को 561% का और 5 साल में 3,600% से ज्यादा का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है।
KPI Green Energy Share Price और मार्केट ट्रेंड
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर 2.41% की गिरावट के साथ ₹520.75 पर बंद हुआ। और शेयर ने कारोबारी सत्र के दौरान ₹539.50 का डे हाई और ₹518.60 का डे लो बनाया। वहीं केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर के 52 वीक हाई ₹745.33 रहा है, जबकि लो ₹313.40 रहा। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹10,286 करोड़ है।
इस साल YTD में भले ही हमें केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर अभी भी 4.03% नीचे कारोबार कर रहा है। फिर भी लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। एक साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर ने -15.92% का निगेटिव रिटर्न दिया लेकिन लंबी अवधि में जैसे 3 साल और 5 साल की बात करें तो, इस शेयर ने 3 साल में 561.38% और 5 साल में 3,602.64% का रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
KPI Green Energy Share Target Price और रेटिंग
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को भले ही केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर 2.41% की गिरावट के साथ ₹520.75 पर बंद हुआ। लेकिन D-Street अभी भी इसपर पॉजिटिव है। और उनका कहना है कि, ये गिरावट मौसमी गिरावट है और ये अभी भी निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प है। फिलहाल D-Street ने केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर पर HOLD रेटिंग दी है। और इसका टारगेट उन्होंने ₹650 रुपए बताया है। यानी मौजूदा भाव से लगभग 25% का अपसाइड संभावित है।
KPI Green Energy Share में लगा 10% का अपर सर्किट, एक हफ्ते में दिया 39% का रिटर्न, जाने तेजी की वजह
क्या केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए?
दलाल स्ट्रीट के रेटिंग को देख कर और शेयर के पिछले पांच साल के प्रदर्शन को देख कर तो यही लगता है कि, केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए। क्योंकि ₹650 के टारगेट के साथ केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर आने वाले महीनों में बेहतर रिटर्न दे सकता है। इतना ही नहीं टेक्निकल चार्ट और फंडामेंटल डेटा को देखकर साफ पता चलता है कि, केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर इस गिरावट के दौर में भी एक अच्छे सपोर्ट जोन में ट्रेड कर रहा है।
एनालिस्ट्स का मानना है कि जैसे ही बाजार में स्थिरता लौटेगी, यह शेयर तेजी से ऊपर की ओर मूव कर सकता है। इतना ही नहीं वैश्विक और घरेलू स्तर पर बढ़ती ग्रीन एनर्जी की डिमांड और कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर एक बार फिर मल्टीबैगर रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है।
KPI Green Energy के शेयर Q4 FY25 नतीजों की घोषणा से पहले 2 दिन में 21% उछले
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। KPI Green Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।