KPI Green Energy Q4 Results: green energy की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया। कंपनी के चौथी तिमाही के रेवेन्यू में 97% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली और कंपनी का रेवेन्यू ₹289.36 करोड़ से बढ़कर ₹569 करोड़ हुआ।
KPI Green Energy Q4 Results: ग्रीन एनर्जी एनर्जी सेक्टर की अग्रणी कंपनी KPI Green Energy ने आखिर कार आज अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी के शानदार नतीजों के चलते इसके शेयर में जोरदार 6% का उछाल आया और निवेशक शेयरों पर झपट पड़े। करीब 6% की तेजी के साथ KPI Green Energy Share price ₹440 के आसपास दिन भर कारोबार करता दिखा और अंत में 5.37% तेजी के साथ ₹437.15 पर बंद हुआ।
बता दे कि, केपीआई ग्रीन एनर्जी के Q4 परिणाम आने के पहले ही KPI Green Energy के शेयर 2 दिन में 21% उछले थे।
KPI Green Energy Q4 Results में कंपनी का प्रदर्शन तगड़ा रहा
मोतीलाल ओसवाल के Research 360 पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, KPI Green Energy के चौथी तिमाही के रेवेन्यू में 97% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली और कंपनी का रेवेन्यू ₹289.36 करोड़ से बढ़कर ₹569 करोड़ हुआ। वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो, कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी 142% उछलकर ₹104 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 76% की तेजी के साथ ₹169 करोड़ रहा।
KPI Green Energy FY25 भी रहा शानदार ग्रोथ वाला
तिमाही नतीजों के अलावा कंपनी का FY25 भी शानदार रहा। KPI Green Energy ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में अच्छा प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 2025 में KPI Green Energy की कुल इनकम 70% की ग्रोथ के साथ ₹1,735 करोड़ रही। जो पिछले वित्त वर्ष 1023 करोड़ रुपए थी।
वहीं EBITDA की बात करें तो, KPI Green Energy का FY25 का EBITDA 69% बढ़कर ₹581 करोड़ हुआ और नेट प्रॉफिट ने भी 101% की छलांग लगाकर ₹325 करोड़ पर पहुंचा। यह संकेत देता है कि कंपनी न केवल तिमाही में बल्कि पूरे साल दमदार प्रदर्शन करने में सफल रही है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी के पास है मजबूत ऑर्डर बुक और विस्तार की योजना
केपीआई ग्रीन एनर्जी q4 रिजल्ट से यह जानकारी zee business ने साझा की कि, कंपनी के पास भविष्य की विस्तार योजनाओ के अलावा मजबूत ऑर्डर बुक है।
31 मार्च 2025 के डेटा के आधार पर केपीआई ग्रीन एनर्जी के पास कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 950+ MW है। इसके अलावा कंपनी के पास 2.95+ GW का ऑर्डर बुक भी है और साथ ही कंपनी के पास 3.26+ GW की पावर इवैक्युएशन कैपेसिटी भी है। लैंड की बात करें तो, वर्तमान में केपीआई ग्रीन एनर्जी कंपनी के पास तगड़ा 5,946+ एकड़ का लैंड बैंक है। इसके अलावा कंपनी 2030 तक 10 GW का लक्ष्य लेकर चल रही है. 31 मार्च 2025 को कंपनी का मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपए के करीब है।