NHPC के साथ Juniper Green Energy ने अगले 25 साल के लिए साइन किया 250 मेगावॉट का FDRE PPA, सोलर, विंड और बैटरी से बनेगी बिजली। हरियाणा को होगी सप्लाई
₹3000 करोड़ के IPO का ड्राफ्ट पेपर सेबी के पास जमा करने के बाद चर्चा में आई Juniper Green Energy कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में आई है। खबर है कि, जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने एनएचपीसी के साथ 250 मेगावॉट की नई ऊर्जा परियोजना FDRE प्रोजेक्ट के लिए एक Power Purchase Agreement (PPA) साइन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी बिजली बनाने के लिए सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का इस्तेमाल करने वाली है।
जूनिपर ग्रीन एनर्जी और एनएचपीसी का FDRE प्रोजेक्ट जूनिपर ग्रीन एनर्जी की प्रमुख कंपनी Juniper Green Cosmic Pvt Ltd बनाएगी। खबर है कि, इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली बिजली हरियाणा की बिजली कंपनियों को अगले 25 सालों तक दी जाएगी। जानकारी मिली है कि, बिजली की सप्लाई जून 2027 से शुरू होगी और हरियाणा DISCOMs को दी जाएगी यानी दक्षिण हरियाणा बिजली निगम (DHBVN) और उत्तर हरियाणा बिजली निगम (UHBVN) को।
Juniper Green Energy के CEO ने क्या कहा
Juniper Green Energy के CEO अंकुश मलिक ने एनएचपीसी के साथ साइन किए PPA प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “हमें खुशी है कि NHPC के साथ एक और प्रोजेक्ट पर हम काम कर रहे हैं। इस तरह की नई ऊर्जा परियोजनाएं भारत को साफ और भरोसेमंद बिजली देने में मदद करेंगी।”
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश के लिए 200 मेगावॉट का FDRE प्रोजेक्ट NHPC के साथ साइन किया था। अब इस PPA के बाद जूनिपर ग्रीन एनर्जी कंपनी देश की प्रमुख ग्रीन एनर्जी कंपनियों में शामिल हो गई है।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Juniper Green Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।