खरीद लो, अभी मिल रहा है सस्ता! ICICI Securities के प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने कहा हफ्ते भर में कराएगा तगड़ा मुनाफा

JSW Energy share: विभिन्न सेक्टरों के अच्छे प्रदर्शन के बाद आज सोमवार, 21 जुलाई को भारतीय शेयर सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए, सेंसेक्स 442 अंक और Nifty 50 122 अंक उपर। तेजी के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।


JSW Energy share: आज 21 जुलाई 2025, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। BSE Sensex आज 442 अंकों की बढ़त के साथ 82,200 के पार बंद हुआ। वहीं Nifty 50 ने भी अच्छी बढ़त बनाई और Nifty 50 भी 122 अंकों की बढ़त के साथ 25,090 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार के इस सकारात्मक माहौल में ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने निवेशकों को JSW Energy share खरीदने की सलाह दी है।

ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने क्या कहा

ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने निवेशकों को जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर ₹523 से ₹535 की कीमत रेंज में खरीदने की सलाह दी है। वहीं उन्होंने टारगेट प्राइस ₹572 रखा है। जबकि स्टॉप लॉस ₹509 पर लगाने की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि, तकनीकी रूप से जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर का स्ट्रक्चर मजबूत है और इसमें आगे तेजी की पूरी संभावना है।

क्यों खरीदें JSW Energy share?

धर्मेश शाह ने कहा कि, भले ही शेयर बाजार में अस्थिरता चल रही है। लेकिन इसके बावजूद जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। क्योंकि ब्रॉडर मार्केट में हाल फिलहाल अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है।, भारतीय शेयर बाजार के लगभग 65% स्टॉक्स अपने 200-Days SMA के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे में अच्छे गुणवत्ता वाले JSW Energy share में निवेश का यह सही समय है। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि, अभी तक कंपनी ने अपने पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजे घोषित नहीं किए हैं। और कंपनी जल्द ही अपने Q1 FY26 के नतीजे घोषित कर सकती है। ऐसे इस शेयर में निवेश का अच्छा मौका है।

JSW Energy Share Price Target 2025 To 2030: 2030 तक मालामाल करेगा जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर, ₹1800 का अनुमान, जानें पूरा विश्लेषण

धर्मेश शाह का शेयर बाजार को लेकर नजरिया

आज के तेजी के बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर पर खरीदने की सलाह देते हुए धर्मेश शाह ने समग्र बाजार के चाल पर भी अपनी राय दी। उनका कहना है कि, Nifty 50 में हाल ही में 2.9% से अधिक की गिरावट आई थी और ऐसे में निफ़्टी अपने राइजिंग चैनल के निचले बैंड के करीब है। ऐसे में बाजार पर 24,800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जबकि 25,800 का स्तर रेजिस्टेंस बना रहेगा। आज के तेजी के बाद कई दिनों से 25,000 के नीचे कारोबार कर रहा निफ्टी पहली बार 25,000 के स्तर के उपर बंद हुआ।

नतीजे से पहले ही 10% उछला Borosil Renewables share! 23 जुलाई को आने है पहली तिमाही नतीजे

जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर का भाव

आज 21 जुलाई 2025, सोमवार को जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर 0.24% की मामूली बढ़त के साथ 531.70 रुपए पर बंद हुआ। आज शेयर 530.40 रुपए पर ओपन हुआ था। वहीं पिछला बंद भी 530.40 रुपए ही था। अभी शेयर अपने 805 रुपए के 52 वीक हाई से करीब 37% नीचे कारोबार कर रहा है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर का 52 वीक लो 419 रुपए पर है।

कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला, JSW Energy फिर से रेस में! रायगढ़-चंपा रेल के लिए मुकाबला हुआ तगड़ा, शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। JSW Energy Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment