JSW Energy को ESG और सस्टेनेबिलिटी में अच्छे काम करने का इनाम मिला है। FTSE Russell ने JSW Energy को FTSE4Good Index में शामिल किया है। FTSE Russell ने इस ग्लोबल इंडेक्स में कंपनी की एंट्री की घोषणा की।
JSW Energy Joins Ftse4good Index: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड को उसकी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने के लिए एक खास अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। खबर है कि, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड को पहली बार FTSE4Good Index में शामिल किया गया है। ये वहीं इंडेक्स है जो उन कंपनियों को मिलता है जो पर्यावरण, समाज और ईमानदारी से जुड़ी बातों पर अच्छा काम करती हैं। और इन सभी कामों पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड खरी उतरी है, जिससे उसे FTSE4Good Index में शामिल किया गया है।
FTSE4Good Index में जगह मिलने पर क्या कहा JSW Energy ने
FTSE4Good Index में जगह मिलने पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने आभार जताते हुए कहा कि, “ये इंडेक्स FTSE Russell नाम की ग्लोबल कंपनी बनाती है और इसमें सिर्फ उन चुनिंदा कंपनियों को जगह दी जाती हैं जो, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, सेफ्टी, भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति और जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।”
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के सीईओ और जॉइंट एमडी शरद महेन्द्रा ने कहा कि, “JSW Energy limited ने 2050 तक पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा है। और साथ ही उनकी कंपनी 2030 तक 30 गीगावॉट बिजली बनाने और 40 GWh एनर्जी स्टोरेज की क्षमता हासिल करने पर काम कर रही है।”
आगे एमडी शरद महेन्द्रा ने ये भी कहा कि, “देश की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी JSW Energy limited बहुत तेजी से ग्रीन एनर्जी यानी साफ और नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ रही है और जिम्मेदारी के साथ इसपर काम कर रही है।”
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड का Ftse4good Index में शामिल होना अन्य कम्पनियों के लिए एक प्रेरणा है
आज JSW Energy Joins Ftse4good Index की ये खबर कई मायनों में महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय मानक index FTSE4Good Index में शामिल होना कंपनी के लिए गर्व की बात है और ये साबित करता है कि, JSW Energy limited सिर्फ खुद का ही नहीं सोच रही है यानि कॉर्पोरेट गवर्नेंस, सेफ्टी, भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति और जलवायु परिवर्तन को नजर करते हुए सिर्फ अपने मुनाफे को नहीं देख रही हैं, बल्की इन चीजों पर भी ध्यान रखते हुए अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढ़ रही है।
JSW Energy की ये सफलता बाकी भारतीय कंपनियों को भी ESG यानी पर्यावरण, सामाजिक जिम्मेदारी और अच्छी गवर्नेंस की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। JSW Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।
सोर्स: बिजनेस स्टैंडर्ड,