100 EMA के पार… और फिर जो हुआ उसने पूरे शेयर बाजार का ध्यान खींचा, Energy Development Share की धमाकेदार वापसी!

आज मंगलवार, 10 जून 2025 को NSE पर 3:30 PM बजे तक Energy Development Share Price 22.11 रुपए पर बंद हुई। आज का शेयर का डे हाय 22.91 रुपए रहा, जब कि डे लो 20.01 रुपए रहा। वहीं Energy Development limited Share का पिछला बंद 20.01 रुपए था। एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 12.92% का वही, पिछले तीन महीनों में 22.09% का रिटर्न दिया है।


आज मंगलवार, 10 जून 2025 को अचानक से Energy Development Share में 10% से अधिक उछला। जब की शेयर में पिछले 4 महीने से कोई भी हलचल इस तरह नहीं आई थी। 4 महीने बाद एनर्जी डेवलपमेंट में 10% से अधिक का मजबूत वॉल्यूम के साथ उछाल आया। आज शेयर में निवेशकों ने लगभग 4.15 लाख शेयरों का कारोबार किया जब की इससे पहले यह आंकड़ा 4 महीनों से कभी भी इतना नहीं हुआ इससे पहले के सभी कारोबारी सत्र में केवल 10 हजार से 90 हजार के बीच ही शेयरों में हर दिन कारोबार होता था। आज मजबूत कारोबार के साथ शेयर में आया ये उछाल काफी कुछ बता रहा है।

इस अपडेट के बाद आया एनर्जी डेवलपमेंट शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल

एनर्जी डेवलपमेंट शेयर में आज मंगलवार, 10 जून 2025 को 10% से ज्यादा का उछाल क्यों आया इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन तकनीकी संकेत बताते हैं कि, एनर्जी डेवलपमेंट शेयर में आई इस तेजी के पीछे कोई कॉर्पोरेट घोषणा या कोई शेयर से जुड़ी खबर नहीं बल्कि, एनर्जी डेवलपमेंट शेयर चार्ट पर बने तेजी के संकेत हैं।

चार्ट पर नजर डाले तो, पता चलता है कि, Energy Development Share में पिछले 14 फरवरी 2025 से कल 9 जून 2025 तक यानी लगभग चार महीने तक शेयर में कोई बड़ी हलचल नहीं हुई और ये 4 महीने से एक चैनल में ट्रेड कर रहा था। Energy Development Share शॉर्ट टर्म के EMA 10, 20 और 50 EMA के ऊपर कारोबार कर रहा था लेकिन 100 EMA से नीचे कारोबार कर रहा था। और 100 EMA लेवल 20.07 रुपए पर था। आज मंगलवार, 10 जून को शेयर ने 100 EMA लेवल 20.07 को जैसे ही क्रॉस किया, वैसे ही एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड के शेयर में तेजी आई और शेयर 10% से ज्यादा उछला।

तीन दिन में लौटा शेर! Adani Green Energy Share ने मचाई शेयर बाजार में खलबली, तीन के कारोबारी सत्र में ही कर दी वापसी 

साथ ही 100 EMA लेवल 20.07 रुपए के स्तर को पार करने के बाद शेयर ने अपने चैनल के ऊपरी स्तर को भी पार किया जिससे निवेशकों के बीच में तेजी का संकेत गया और निवेशक शेयर पर टूट पड़े। और शेयर के उछाल में और तेजी लाने में मदद हुई। इतना ही आज एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड में निवेशकों ने 4.15 लाख शेयरों का कारोबार भी किया।

यदि यह तेजी एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड के शेयरों में जारी रहती है तो, शेयर आगे और भी बढ़त बनाते हुए जल्द ही अपने ₹25 के लेवल को छू सकता है।

Energy Development को Q4 FY25 में ₹27 करोड़ का घाटा, पूरे साल का नुकसान पहुंचा ₹97 करोड़, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Energy Development Share Price Today

आज मंगलवार, 10 जून 2025 को NSE पर 3:30 PM बजे तक Energy Development Share Price 22.11 रुपए पर बंद हुई। आज का शेयर का डे हाय 22.91 रुपए रहा, जब कि डे लो 20.01 रुपए रहा। वहीं Energy Development limited Share का पिछला बंद 20.01 रुपए था। एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 12.92% का वही, पिछले तीन महीनों में 22.09% का रिटर्न दिया है।

इस अपडेट के बाद Green Power Share में आया दो दिनों में 15% का उछाल, निवेशकों ने दो दिन में खरीद डाले 6 करोड़ शेयर

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Energy Development Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment