Energy Development को Q4 FY25 में ₹27 करोड़ का घाटा, पूरे साल का नुकसान पहुंचा ₹97 करोड़, निवेशकों की चिंता बढ़ी

शायद इसीलिए Energy Development ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने में देर की, क्युकी कंपनी को ₹97 करोड़ का भारी घाटा हुआ। इतना ही नहीं कंपनी इस बार भी घाटे से बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो पाई। एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी (Energy Development company) ने अपने चौथी तिमाही Q4 FY25 के नतीजे बुधवार, 28 मई 2025 को देर रात घोषित किए और नतीजों के डेटा को देखते ही निवेशकों को झटका लगा।

क्योंकि चौथी तिमाही में कंपनी को एक बार फिर ₹27 करोड़ का कुल घाटा हुआ, वही पूरे साल के आंकड़ों को देखें तो यह घाटा और अधिक बढ़ जाता है और यह बढ़कर ₹97 करोड़ हो गया। Energy Development का लगातार घाटे में चलना निवेशकों के बीच यह चिंता का विषय बन गया है।

Energy Development Q4 Results की बड़ी बातें

  • मार्च 2025 के चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू मात्र ₹3 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही (दिसंबर 2024) के कुल रेवेन्यू ₹8 करोड़ से लगभग आधा है।
  • इतना ही नहीं एनर्जी डेवलपमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी घाटे में चल रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट -₹3 करोड़ रहा, जिससे यह साफ है कि कंपनी का संचालन घाटे में चल रहा है।
  • वहीं Net Profit में भी कंपनी को – ₹27 करोड़ का भारी नुकसान हुआ।
  • कंपनी की प्रति शेयर आय यानी (EPS) की बात करें तो, कंपनी का प्रति शेयर आय -₹5.68 रहा, जो निवेशकों के लिए नकारात्मक संकेत है।

एनर्जी डेवलपमेंट FY25 नतीजे: पूरे साल की परफॉर्मेंस

  • कंपनी के पूरे साल का परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है। भलेही कंपनी की सालाना बिक्री ₹33 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹30 करोड़ की  तुलना में ₹3 करोड़ अधिक है। फिर भी यह बहुत मामूली वृद्धि है, जो घाटे को कवर करने के लिए काफी नहीं रही।
  • कंपनी के सालाना ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी कुछ बढ़ोतरी नहीं हुई है। जहां पिछले साल FY24 में जहां यह ₹16 करोड़ था तो वही यह इस साल भी ₹16 करोड़ रुपए ही रहा — यानी कोई सुधार नहीं हुआ।
  • इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात तो यह है कि, सालाना आधार पर एनर्जी डेवलपमेंट का नेट लॉस ₹97 करोड़ तक पहुंच गया है। जो पिछले वित्त वर्ष FY24 में सिर्फ ₹2 करोड़ रुपए था। यानी इसमें 49 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है।
  • वहीं प्रति शेयर सालाना घाटा (EPS) भी 4400% बढ़ा है। जहां पिछले साल FY24 में यह -₹0.46 था। वह बढ़कर -₹20.48  हुआ।

Energy Development की नुकसान की वजहें क्या हैं?

Other Income में गिरावट: Energy Development company के घाटे की सबसे बड़ी वजह बनी अन्य स्रोतों से -₹76 करोड़ की नेगेटिव इनकम, क्युकी कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में अन्य स्रोतों से -₹76 करोड़ की नेगेटिव इनकम दर्ज हुई, जो पूरे साल के घाटे की सबसे बड़ी वजह बन गई।

बढ़ता हुआ कर्मचारी खर्च: इसके अलावा कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ लगातार बिगड़ने की एक और वजह मार्च 2025 तिमाही में Employee Cost 68% तक पहुंच जाना है, जो कि एक चेतावनी का संकेत था।

कमजोर सेल्स ग्रोथ: कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ लगातार बिगड़ने की तीसरी सबसे बड़ी वजह बनी तिमाही और सालाना दोनों स्तरों पर कंपनी की बिक्री में सुधार न होना।

ब्याज और डिप्रिसिएशन का बोझ: कंपनी को हर तिमाही में ब्याज और डिप्रिसिएशन पर ₹10 करोड़ से अधिक का खर्च आया, जिससे कंपनी का मुनाफा और भी कम होने में मदद मिली।

क्या एनर्जी डेवलपमेंट के शेयर खरीदने चाहिए?

वर्तमान में चौथी तिमाही के नतीजे और पूरे साल के नतीजे देख कर तो यही लगता है कि, फिलहाल एनर्जी डेवलपमेंट के शेयरों से दूरी बनाए रखना बेहतर है। यदि आप एक छोटे निवेशक हैं या रिटेल निवेशक हैं। जब तक कंपनी अपने Other Income को स्थिर नहीं करती, और बिक्री में निरंतरता नहीं लाती, तब तक इसमें निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

भारत बना रिन्यूएबल एनर्जी का पावरहाउस: FY2025 में 16.9 GW सोलर और 4.2 GW विंड क्षमता जोड़ी गई, निवेश में 34% उछाल- JMK रिसर्च

(अस्वीकरण: उपरोक्त लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है, और इसे किसी भी निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Greenenergyshare.in अपने पाठकों को सुझाव देता है कि वे पैसे से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करें।)

सोर्स: screener

Leave a Comment