नतीजे से पहले ही 3% उछला Borosil Renewables share! 23 जुलाई को आने है पहली तिमाही नतीजे

23 जुलाई 2025, बुधवार को बोरोसिल रिन्यूएबल्स अपने पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजे घोषित करने वाली है। उससे पहले आज सोमवार 21 जुलाई को Borosil Renewables share price 586 रुपए पर खुला और वहां से शेयर में 3% से अधिक की शानदार तेजी आई और शेयर 610.40 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर पहुंचा।


Borosil Renewables Q1 FY26 Results: पहली तिमाही के नतीजे घोषित होने से पहले ही Borosil Renewables share में आज सोमवार, 21 जुलाई को 2% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इससे पहले बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर पिछले 8 दिनों में 15% से अधिक बढ़ोत्तरी दिखा चुका है। विश्लेषकों का मानना है कि, बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर में जो ये तेजी पिछले 8 दिन से जो जारी है, उसके पीछे पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजे होने की उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि, शेयर में अचानक से आई ये रैली शायद अच्छे नतीजों के उम्मीद से आई है और निवेशक नतीजों का फायदा उठाना चाहते हैं और कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं।

23 जुलाई को आने है पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजे

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड ने BSE को दिए अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, उन्होंने 23 जुलाई 2025, बुधवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग बुलाई है। जिसमें फंड जुटाने से लेकर पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजों के बारे निर्णय लिया जाना है। ऐसे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि, 23 जुलाई 2025, बुधवार को ही बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड अपने पहली तिमाही Q1 FY26 के नतीजे घोषित कर सकती है।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स का वित्तीय प्रदर्शन

इससे पहले के नतीजे देखे तो, बोरोसिल रिन्यूएबल्स का वित्तीय प्रदर्शन मिश्रित रहा है। कंपनी चौथी तिमाही Q4 FY25 में राजस्व में भलेही वृद्धि हुई है, लेकिन कंपनी अभी भी नुकसान में चल रही है।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने ₹385.45 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि YoY आधार पर 33.8% अधिक है। वहीं तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर नजर डाले तो, देखने को मिलेगा कि, बोरोसिल रिन्यूएबल्स का राजस्व 2.4% बढ़ा, जो सौर ग्लास उत्पादों की मजबूत मांग को दर्शाता है।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शुद्ध लाभ की बात करें तो, कंपनी अभी भी घाटे में चल रही है हालांकि इसमें थोड़ी कमी आई है। कंपनी को Q4 FY25 में ₹29.53 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो Q4 FY24 में ₹53.32 करोड़ के घाटे से 44.6% कम है, जो परिचालन दक्षता में मामूली सुधार का संकेत देता है।

Borosil Renewables की चौथी तिमाही की बिक्री में जबरदस्त उछाल, घाटा घटा लेकिन अब भी घाटे में चल रही है कंपनी

Borosil Renewables share price today

आज सोमवार 21 जुलाई को Borosil Renewables share price 586 रुपए पर खुला और वहां से शेयर में 3% से अधिक की शानदार तेजी आई और शेयर 610.40 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर पहुंचा। अब 11:23 AM बजे NSE पर Borosil Renewables share price 2.85% की तेजी के साथ 603 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर ने पिछले 5 साल में 536% का शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन कंपनी घाटे में आने के बाद शेयर में लगातार गिरावट आई। शेयर पिछले 3 साल में 10% निगेटिव रिटर्न दे चुका है वहीं इस साल YTD में बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर ने 4.35% की बढ़ोतरी दिखाई है।

इस स्मॉल कैप स्टॉक ने उड़ाए होश! Solex Energy ने 5 साल में दिया 7,777% रिटर्न, अब लगातार लग रहा अपर सर्किट

इस साल के पहली तिमाही Q1 FY26 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का कमाल: मुनाफा 680% बढ़ा, आय भी दोगुनी!

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Borosil Renewables Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment