52 वीक हाई के करीब Alpex Solar Share! कभी भी दे सकता है ब्रेकआउट, चील की तरह नजरे रखें गड़ाए!

आज सोमवार, 14 जुलाई को Alpex Solar Share में 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली और शेयर 45 रुपए से अधिक वैल्यू के साथ 1153.40 रुपए पर बंद हुआ। पिछले साल जब फरवरी 2024 में में अल्पेक्स सोलर शेयर की बाजार में लिस्टिंग हुई थी


पिछले साल फरवरी में लिस्ट हुआ स्मॉल कैप कंपनी का ALPEX SOLAR Share तीन महीनों में अच्छी तेजी दिखाने के बाद एक बार अपने पिछले 52 वीक हाई को ब्रेक करने के रेडी हो चुका है। अल्पेक्स सोलर शेयर ने आज सोमवार 14 जुलाई 2025 से करीब तीन महीने पहले 495 रुपए का 52 वीक का निचला स्तर छुआ था जहां से शेयर ने 130% की तेज रिकवरी दिखाई और शेयर आज 1153 रुपए पर पहुंचा। ऐसे में अब अल्पेक्स सोलर शेयर नया 52 वीक हाई बनाने के मूड में दिख रहा है।

यदि शेयर नया 52 वीक हाई बनाने में हो जाता है तो, इसमें नए रैली की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में जो निवेशक ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो 52 वीक हाई के करीब कारोबार कर रहा है तो, उनके लिए अल्पेक्स सोलर शेयर में निवेश का एक अच्छा मौका है। जहां से वे कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

अल्पेक्स सोलर शेयर का पुराना 52 वीक हाई 1163 रुपए था

आज सोमवार, 14 जुलाई को अल्पेक्स सोलर शेयर में 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली और शेयर 45 रुपए से अधिक वैल्यू के साथ 1153.40 रुपए पर बंद हुआ। पिछले साल जब फरवरी 2024 में में अल्पेक्स सोलर शेयर की बाजार में लिस्टिंग हुई थी, तब इसके शेयर का भाव 330 रुपए के करीब था जहां से शेयर में अच्छी तेजी आई और शेयर महज 5 महीनों में 4 जुलाई 2024 को 1163 के 52 वीक हाई पर पहुंचा था।

लेकिन उसके बाद शेयर में निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट और प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरावट का दौर शुरू हुआ और शेयर 18 मार्च 2025 को अपने 52 वीक लो पर पहुंचा। जहां अल्पेक्स सोलर शेयर का 52 वीक लो 495 रुपए पर था। 495 रुपए का 52 वीक लो बनाने के बाद अल्पेक्स सोलर शेयर में तेज उछाल आया और शेयर मजह तीन महीनों में दुबारा नया 52 वीक हाई बनाने के करीब पहुंचा। आप अल्पेक्स सोलर शेयर का चार्ट देख कर कर अंदाजा लगा सकते हैं कि, अब शेयर कभी भी नया हाई बनाकर नए रैली की ओर अग्रसर हो सकता है। अब निवेशकों के पास ये एक अच्छा मौका है कम समय में शानदार मुनाफा कमाने का।

Alpex Solar Share near 52 week high know target price 
Alpex Solar Share near 52 week high know target price

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 52 वीक हाई को ब्रेक कर गया ACME Solar holding, एक्सपर्ट बोले फटाफट खरीदो, 15% की तेजी संभव

Q4 FY25 में अल्पेक्स सोलर ने कमाया 462% का शुद्ध लाभ

चौथी तिमाही Q4 FY25 में अल्पेक्स सोलर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस चौथी तिमाही में कंपनी ने राजस्व और लाभ दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। चौथी तिमाही Q4 FY25 में अल्पेक्स सोलर का शुद्ध लाभ 35.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 6.29 करोड़ रुपये था, जो 462% की वृद्धि को दर्शाता है। वहीं कंपनी के राजस्व की बात करें तो, चौथी तिमाही Q4 FY25 में कंपनी का राजस्व पिछले समान तिमाही के तुलना में इस तिमाही में 93% अधिक रहा, जो 782 करोड़ रुपये है।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, इस वित्त वर्ष 2025 में अल्पेक्स सोलर कंपनी का शुद्ध लाभ 83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 185.2% अधिक है।

Alpex Solar share target price

Alpex Solar share Chart को देख कर और वित्तीय प्रदर्शन को देख कर यदी Alpex Solar share मजबूत वॉल्यूम के साथ ₹1,170 के ऊपर बंद होता है, तो ये अल्पेक्स सोलर शेयर का एक स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट होगा। जहां से छोटी अवधि (short term) में Alpex Solar share target price ₹1,300 बनता है, और यदी कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन ऐसा ही जारी रहा तो Alpex Solar share target price ₹1,500 भी मुमकिन हैं।

बाज के जैसी पैनी नजर रखें Sterling and Wilson Share पर! चूक गए तो मुनाफे से हाथ धो लेंगे। बस ब्रेकआउट का है इंतजार

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Alpex Solar share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment