Acme Solar Share Price: Motilal Oswal ने एक्मे सोलर होल्डिंग्स को ₹347 के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। जानें क्यों एक्मे सोलर शेयर निवेशकों 40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है और NTPC Green को कैसे पछाड़ रहा है।
Acme Solar Share Price: अगर आप ऐसे स्टॉक की तलाश में है जो, एक साल में 30 से 40 हिसदी तक का रिटर्न कमा कर दे सके तो, आपको Acme Solar Share Price पर एक बार नजर जरूर डालनी चाहिए। यह ग्रीन एनर्जी का एक प्रतिष्ठित स्टॉक है। जिसको लेकर आज गुरुवार 3 जुलाई 2025 को एक अच्छी रिपोर्ट सामने आई है।
देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने अक्मे सोलर शेयर पर अपनी एक रिपोर्ट पेश की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि, आने वाले समय में अक्मे सोलर शेयर ₹347 तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 40% तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद Motilal Oswal ने जताई है। बता दें कि, अभी फिलहाल अक्मे सोलर शेयर करीब 150 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। और मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि, अक्मे सोलर होल्डिंग्स शेयर करीब 97 रुपए की बढ़त दिखा सकता है।
Motilal Oswal stock recommendations today
देश फूल टाइम ब्रोकिंग फर्म Motilal Oswal जो अक्सर कई स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट पेश करती रहती है उसने आज अक्मे सोलर शेयर पर रिपोर्ट पेश की। और एक्मे सोलर शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए इसे मौजूदा भाव खरीदे कहा है। साथ ही उन्होंने एक्मे सोलर शेयर पर ₹249 का टारगेट प्राइस दिया है। यानी इसमें करीब 40% का अपसाइड जताया है।
Acme Solar Share Price क्यों है खास? जानिए आसान भाषा में 4 बड़ी बातें
काम में नंबर वन
जैसा की आप एक पुराने निवेशक हैं तो, आप इस बात से जरूर वाकिफ होंगे कि, बहुत सी कंपनियां सिर्फ वादे करती हैं, लेकिन उसपर खरा उतरना इतना आसान नहीं होता। लेकिन एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने जो कहा, उसे पूरा भी करके दिखाया। बता दें कि, कुछ साल पहले इनके पास सिर्फ 1.3 गीगावाट बिजली बनाने की क्षमता थी, जिसे इन्होंने दोगुना से अधिक करके 2.9 गीगावाट तक पहुंचा दी है। इस वजह से लोग Acme Solar Share Price को लेकर पॉजिटिव हैं।
आगे का प्लान भी दमदार
कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि, उनके पास 6.9 गीगावाट के नए प्रोजेक्ट्स हैं, जो 2029 तक चालू हो सकते हैं। इसका मतलब है कि, कंपनी की कमाई और ग्रोथ पक्की है। इससे एक्मे सोलर शेयर प्राइस और ऊपर जा सकता है।
कम खर्च, ज्यादा कमाई
कंपनी को 300MW का प्रोजेक्ट मिला था जिसको चालू करने का समय अभी बहुत बाकी है लेकिन कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वे इस प्रोजेक्ट को एक साल पहले ही पूरा करके चालू करने वाली है। यदि ऐसा होता है तो, इससे कंपनी की कमाई जल्दी शुरू हो जाएगी। साथ ही कंपनी पर जो मौजूदा कर्ज है वो भी काफी हद तक कम हो जाएगा। यह सब Acme Solar Share Price के लिए अच्छी खबर है।
जल्द आने वाले बड़े फायदे
कंपनी ने के बारे मे मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, 2027 में कंपनी एक साथ 1.9 गीगावाट की नई बिजली बनाना शुरू करने वाली है। ऐसे में जब कंपनी की कमाई बढ़ेगी, तो शेयर की कीमत भी तेजी से बढ़ सकती है।
क्या एक्मे सोलर शेयर में निवेश करना सही रहेगा?
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के आधार पर और तकनीकी संकेत के आधार पर तो यही लगता है कि, एक्मे सोलर शेयर में निवेश करना सही रहेगा। आज गुरुवार 3 जुलाई 2025 तक Acme Solar Share Price 8.9 गुना वैल्यू पर कारोबार कर रही है और एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह 10 गुना तक जा सकता है। यानी अभी भी इसमें फायदे की गुंजाइश बाकी है।
सबसे अच्छी बात ये है कि एक्मे सोलर की कमाई पक्की है, क्योंकि उसके पास ऐसे कॉन्ट्रैक्ट हैं, जो बिजली की बिक्री की गारंटी देते हैं (PPA)। मतलब रिस्क बहुत कम है।
क्या Acme Solar Share Price आपको अमीर बना सकता है?
जी बिलकुल! इसकी पूरी गुंजाइश शेयर में नजर आती है। अगर आप आज पैसे लगाते हैं, तो आने वाले समय में यह स्टॉक आपको 40% से अधिक का अच्छा फायदा दे सकता है। कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा है और आगे के प्लान मजबूत हैं। साथ ही एक्सपर्ट्स भी इसके फेवर में हैं।
सोलर पंप बनाने वाली इस कंपनी को ₹2.23 करोड़ का मिला सरकारी ऑर्डर! कुल बुकिंग ₹1,200 करोड़ पार
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। ACME solar holding Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।
सोर्स: zee business,