Inox Wind Rights Issue: ग्रीन एनर्जी कंपनी आइनॉक्स विंड ने 1,249.33 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू मंजूर दी है, जो 6 अगस्त से 20 अगस्त तक शेयर धारकों के खुला रहने वाला है। इसका उपयोग कंपनी कैपिटल बेस मजबूत करने और कर्ज चुकाने में करने वाली है।
Inox Wind Rights Issue: देश की दिग्गज ग्रीन एनर्जी कंपनी Inox Wind ने अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देते हुए ₹1,249.33 करोड़ के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। न्यूज18 के रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का राइट्स इश्यू शेयरधारकों के लिए 6 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। जिसमें पात्र शेयरधारकों को डिस्काउंटेड रेट पर नए शेयर खरीदने का मौका मिलेगा।
आइनॉक्स विंड के राइट्स इश्यू की प्रमुख तारीखें:
- राइट्स इश्यू ओपनिंग डेट: 6 अगस्त 2025
- क्लोजिंग डेट: 20 अगस्त 2025
- रिकॉर्ड डेट: 29 जुलाई 2025
- ऑन-मार्केट रेननसिएशन: 14 अगस्त तक
- ऑफ-मार्केट रेननसिएशन: 19 अगस्त तक
Inox Wind क्यों ला रही है राइट्स इश्यू?
कंपनी ने ₹1,249.33 करोड़ के राइट्स इश्यू को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि, वह इस राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई पूंजी का उपयोग अपनी पूंजी संरचना को मज़बूत करने के लिए करेगी। साथ ही कंपनी के प्रमोटर इस पूंजी का उपयोग रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (NCPRPS) के रिडेम्प्शन और कर्ज चुकाने में भी करेगी। इसके अलावा कंपनी का प्लान है कि, वह अपने ही Inox Renewable Solutions Ltd में भी इस पूंजी का कुछ हिस्सा निवेश करेगी, ताकि वहां की इनॉक्स विंड की वित्तीय स्थिति को भी सुधारा जा सके।
कितनी कीमत पर मिलेंगे शेयर?
खबर है कि, इस राइट्स इश्यू के तहत आइनॉक्स विंड ₹120 प्रति शेयर की दर से कुल 10.41 करोड़ फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। बता दें कि, ये राइट इश्यू की शेयर कीमत मौजदा शेयर के भाव से करीब 25% कम है। जिससे यह ऑफर शेयरधारकों के लिए काफी आकर्षक बनता है।
किसे मिलेगा राइट्स इश्यू का फायदा?
इस राइट्स इश्यू का फायदा खास तौर पर उन निवेशकों को मिलेगा जो निवेशक 29 जुलाई 2025 तक आइनॉक्स विंड के शेयरधारक होंगे। साथ ही यही लोग राइट्स इश्यू में भाग लेने के पात्र होंगे। कंपनी के प्लान के तहत इस राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को हर 78 शेयर पर 5 नए शेयर लेने का अधिकार मिलेगा।
क्या होगा असर?
अगर कंपनी का ये राइट्स इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो इनॉक्स विंड के कुल इक्विटी शेयर 162.41 करोड़ से बढ़कर 172.82 करोड़ हो जाएंगे। इससे कंपनी को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी और भविष्य में आइनॉक्स विंड की ग्रोथ को गति मिल सकती है।
अंत में,
आइनॉक्स विंड एनर्जी का ये ₹1,249.33 करोड़ का राइट्स इश्यू 29 जुलाई 2025 तक इसके शेयर धारक बने रहने वाले निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि उन्हें इनॉक्स विंड एनर्जी शेयर मौजदा भाव से करीबन 25% तक भाव से मिलने वाले हैं। साथ ही यह कंपनी की पूंजी और विस्तार योजनाओं के लिए एक बड़ा कदम भी है। ऐसे में यदि आप इस यदि आप इस राइट्स इश्यू का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ये अपडेट खास है।
Q1 FY26 Results: 26 जुलाई को आएंगे Premier Energies के पहली तिमाही नतीजे, शेयर पर रखे नजर
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। INOX wind share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।