आज आएंगे Borosil Renewables और ACME Solar के Q1 FY26 नतीजे, शेयर पर रखे नजर

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां Borosil Renewables और ACME Solar आज, बुधवार 23 जुलाई को Q1 FY26 नतीजे घोषित करने वाली है। ऐसे में बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर के साथ साथ एक्मे सोलर शेयर पर पैनी नजर रखे।


ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां Borosil Renewables और ACME Solar आज, बुधवार 23 जुलाई को Q1 FY26 नतीजे घोषित करने वाली है। उम्मीद है कि, दोनों कंपनियां शायद बाजार बंद होने के बाद पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर सकते है। ऐसे में बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर के साथ साथ एक्मे सोलर शेयर पर पैनी नजर रखे। क्योंकि नतीजे अच्छे आने पर शेयर में तेजी की पूरी संभावना है।

क्या कहा Borosil Renewables और ACME Solar ने

BSE को दिए एक्सचेंज फाइलिंग में दोनों कंपनियों ने जानकारी दी है कि, उन्होंने बुधवार, 23 जुलाई 2025 को कंपनी के बोर्ड मीटिंग बुलाई है। जिसमें आज पहली तिमाही Q1 FY26 Results पर चर्चा होगी और अंत में उन्हें घोषित किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद तो ये ही है कि, बोरोसिल रिन्यूएबल्स और एक्मे सोलर देर शाम तक इसकी जानकारी पब्लिक कर सकती है।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के चौथी तिमाही नतीजे Q4 FY25 कैसे थे?

बात करें बोरोसिल रिन्यूएबल्स की तो, बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने Q4FY25 में 33.8% की साल-दर-साल (YoY) आधार पर राजस्व वृद्धि के साथ ₹385.45 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, लेकिन फिर भी कंपनी को ₹29.53 करोड़ का शुद्ध घाटा भी हुआ। हालांकि कंपनी के घाटे में थोड़ी कमी आई है। Q4FY24 में येघाटा ₹53.32 करोड़ से 44.6% कम हो कर ₹29.53 करोड़ तक आ गया है।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स के चौथी तिमाही नतीजे Q4 FY25 कैसे थे?

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के चौथी तिमाही नतीजे (Q4 FY25) काफी शानदार रहे। वित्त वर्ष FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 69.5% बढ़कर 539 करोड़ रुपये हो गया, और EBITDA 118.3% बढ़कर 488 करोड़ रुपये हो गया। और लाभ भी (PAT) 122 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है।

Q1 FY26 Results: सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने घोषित किए पहली तिमाही के नतीजे, राजस्व 84% बढ़कर ₹260 करोड़ हुआ

इस साल के पहली तिमाही Q1 FY26 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का कमाल: मुनाफा 680% बढ़ा, आय भी दोगुनी!

बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर और एक्मे सोलर शेयर का भाव आज

आज बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर 617.80 रुपए पर मामूली गिरावट के साथ खुला। शेयर का पिछला बंद 621.30 रुपए था। अभी 1:35 PM बजे तक NSE पर बोरोसिल रिन्यूएबल्स शेयर 0.38% की गिरावट के साथ 619 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

वहीं एक्मे सोलर शेयर का भाव आज 1:35 PM बजे तक NSE पर 282.60 रुपए पर 0.42% की गिरावट के कारोबार कर रहा है। आज शेयर मामूली तेजी के साथ ही 284.71 रुपए पर खुला था। वहीं एक्मे सोलर शेयर पिछला बंद 283.83 रुपए पर था।

Acme Solar Share Price: सूर्य की रोशनी से चमकेगा ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- 40% के तूफानी रिटर्न के लिए अभी खरीदें

नतीजे से पहले ही 3% उछला Borosil Renewables share! 23 जुलाई को आने है पहली तिमाही नतीजे

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। Borosil Renewables Share और ACME Solar share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment