बाज के जैसी पैनी नजर रखें Sterling and Wilson Share पर! चूक गए तो मुनाफे से हाथ धो लेंगे। बस ब्रेकआउट का है इंतजार

पांच महीने से एक ही रेंज में कारोबार करने के बाद Focus sterling and wilson share में दिख रहे हैं ब्रेकआउट के आसार। ₹348 का रेजिस्टेंस है। इसे पार किया तो स्टर्लिंग और विल्सन शेयर देगा ₹600 का टारगेट


कई लाख करोड़ों के मार्केट कैप वाले शेयरों की हर जगह चर्चा होती रहती है। यहां तक कि, मीडिया से लेकर एक्सपर्ट तक उन्हें खरीदने को कहते हैं। लेकिन इससे ऐसी कंपनियों के शेयर नजरअंदाज हो जाते है, जो निवेशकों को कम समय में करोड़पति बनाने का दम रखते हैं। बड़े बड़े एक्सपर्ट ऐसे शेयरों में चुपके से निवेश करके करोड़ों कमा डालते हैं। अब ऐसा ही एक ग्रीन एनर्जी सेक्टर का शेयर हाथ लगा है जिसका चार्ट पैटर्न बता रहा है कि, ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों को मालामाल कर देगा। जी हां हम बात कर रहे हैं Sterling and Wilson Solar Limited के शेयर की।

स्टर्लिंग और विल्सन शेयर में दिख रहे ब्रेकआउट के संकेत

स्टर्लिंग और विल्सन शेयर पिछले 5 महीनों से लगातार एक रेंज में कारोबार कर रहा है और अब इसमें वॉल्यूम मजबूती के साथ तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं और शेयर अब अपने रेजिस्टेंस लेवल के आस पास कारोबार कर रहा है। पिछले पांच महीनों से लगातार एक चैनल में कारोबार करने के बाद अब ज्यादा संभावना बनती दिखाई दे रही है कि, ये कभी भी ब्रेकआउट दे सकता है।

स्टर्लिंग और विल्सन शेयर ने 218 रुपए का 52 वीक लो छुआ और यहां से लगातार ये 348 रुपए को छू कर नीचे फिसल रहा है। लेकिन अब बाजार में संभावित तेजी के संकेत के बाद अब स्टर्लिंग और विल्सन शेयर में भी तेजी के आसार नजर आते दिख रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को लंबे समय से शांत पड़े इस शेयर पर अब बाज के जैसे पैनी नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि स्टर्लिंग और विल्सन शेयर अब कभी भी मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दे सकता है। जहां पर यदि आप दाव लगाते हैं तो आप आने वाले समय में मोटा पैसा बना सकते हैं।

Sterling and Wilson share price Target

Sterling and Wilson Renewable Energy share में एक बार फिर तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार 11 जुलाई को Sterling and Wilson share ₹329.65 के स्तर पर बंद हुआ। जो 2.24% की गिरावट को दर्शाता है। शेयर में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी पिछले कई हफ्तों के कंसोलिडेशन के बाद आई है।

टेक्निकल चार्ट को देखें तो Sterling and Wilson Renewable Energy share ने ₹218 के अपने 52 वीक लो से वापसी करते हुए अब ₹348 के रेजिस्टेंस की ओर रुख कर लिया है। अगर शेयर मजबूत वॉल्यूम के साथ इस स्तर को पार कर जाता है तो, Sterling and Wilson share Target ₹475 बनता है और दूसरा टारगेट फिर ₹600 का बनता है।

पिछले एक साल में Sterling and Wilson Renewable Energy share ने ₹828 का 52 वीक हाई और ₹218 का 52 वीक लो बनाया है। अभी का लेवल इस शेयर के लिए मजबूत सपोर्ट और बेस बिल्डअप का संकेत दे रहा है। और शेयर अपने 52 वीक हाई से 58% नीचे और 52 वीक लो से 60% उपर कारोबार कर रहा है। Sterling and Wilson Renewable Energy share का रेजिस्टेंस लेवल 348 पर है। आप चार्ट देख कर समझ सकते हैं।

1.12 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग! क्या Sterling & Wilson Renewable Energy Share है अगला मल्टीबैगर? आज 10% उछला

Focus sterling and wilson share price target 2025
Focus sterling and wilson share price target 2025

स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन

स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी पांच साल पहले घाटे में थी। जो अब पांच से मुनाफे में चल रही है। और वो भी लगातार साल दर साल YoY आधार पर बढ़ता जा रहा है। वित्त वर्ष FY23 में जहां कम्पनी 61 करोड़ के घाटे में थी उससे भी पहले ये 308 करोड़ के घाटे में लेकिन कंपनी के सही रणनीति से घाटा कवर करते हुए कंपनी ने पिछले साल से लगातार मुनाफा कमाया और वो वित्त वर्ष FY25 में 81 करोड़ रुपए हुआ। तिमाही दर तिमाही QoQ आधार पर भी स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी  का मुनाफा भी बढ़ा है। और ये 273.43%, बढ़कर ₹55.38 Cr. पर पहुंचा।

ऑर्डर बुक भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी की ऑर्डर बुक भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष FY25 में कंपनी के पास कुल ऑर्डर बुक ₹7,051 करोड़ की है, जिसमें घरेलू ऑर्डर कीमत लगभग ₹5,897 करोड़ रहा, जो कि वर्ष दर वर्ष 21% की वृद्धि है।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 52 वीक हाई को ब्रेक कर गया ACME Solar holding, एक्सपर्ट बोले फटाफट खरीदो, 15% की तेजी संभव

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। sterling and wilson share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment