NTPC Green Energy शेयर में मिल रहे हैं ब्रेकआउट के संकेत! Heikin Ashi चार्ट दे रहा है तेजी का इशारा

आज गुरुवार 10 जुलाई को NTPC Green Energy Share 0.88% की हल्की तेजी दिखाते हुए 108.32 रुपए पर बंद हुआ, जो Heikin Ashi कैंडल चार्ट तेजी के मजबूत संकेत दे रहा है। जानिए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर यह स्टॉक कहां तक जा सकता है।


ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी NTPC Green Energy share आज गुरुवार 10 जुलाई को भलेही मामूली तेजी के साथ बंद हुआ हो, लेकिन फिर भी ये स्टॉक Heikin Ashi कैंडलस्टिक चार्ट पर मजबूत तेजी का संकेत दे रहा है। टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यदी आप ट्रेड करने वाले ट्रेडर या निवेशक हैं तो आपके लिए यह एक खास संकेत हो सकता है कि आने वाले समय में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर में तेज़ी देखने को मिल सकती है।

Heikin Ashi कैंडलस्टिक चार्ट पर दिख रहा है अप मूव

यदि आप इमेज को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर के इस इमेज को ध्यान से पढ़ें तो आप समझ सकते हैं कि, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर का Heikin Ashi चार्ट एक बार फिर अपने पुराने चार्ट को दोहराते हुए उपर की ओर अग्रसर हो रहा है। चार्ट के आधार पर स्टॉक पिछले कुछ हफ्तों से लगातार एक मजबूत सपोर्ट लाइन को पकड़ कर ऊपर की ओर मूव कर रहा है। साथ ही स्टॉक इस पैटर्न में लोअर वोलैटिलिटी और स्मूथ ट्रेंड दिखता है, जिससे स्पष्ट होता है कि अब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर में पिछली बार की तरह ही सेलिंग प्रेशर कम हो चुका है।

इस चार्ट में साफ दिखाई देता है कि, नीले ट्रेंड लाइन को सपोर्ट लेते हुए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर हल्के से ऊपर उठ रहा है। और इसकी पिछली तीन कैंडल भी हरे निशान में बंद हो चुकी है और आज भी ये 107.81 का सपोर्ट लेते हुए हरे निशान में बंद हुई है।

Heikin Ashi पैटर्न की खास बात है कि यह सिग्नल को साफ और आसान बनाता है — जिससे निवेशक भ्रमित नहीं होते और ट्रेंड को जल्दी पकड़ सकते हैं।

ntpc green energy share heikin ashi breakout technical analysis
ntpc green energy share heikin ashi breakout technical analysis

इससे पहले दो बार सपोर्ट ले चुका है NTPC Green Energy Share

चार्ट पर नजर डाले तो पता चलता है कि, मार्च 2025 से अब तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर दो बार नीले ट्रेंड लाइन को सपोर्ट लेते हुए हर बार ऊपर की ओर उछला है। और ये अब इसका तीसरा चरण है जहां ये सपोर्ट लेकर एक बार फिर ऊपर की ओर उछलने की कोशिश कर रहा है। यदि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर अपने पुराने सपोर्ट और रेजिस्टेंस को फॉलो करता है तो इस बार भी ये उछल कर आने वाले कुछ ही दिनों में 115-120 रुपये तक पहुंचना चाहिए।

NTPC Green Energy Share Price: NTPC ग्रीन एनर्जी पर दांव लगाने का सही समय है? एक्सपर्ट बोले- 52% रिटर्न की संभावना

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर का हाल

आज गुरुवार 10 जुलाई 2025 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर मामूली गिरावट के साथ 107 रुपए पर खुला था जहां से शेयर ने 108.90 रुपए का डे हाई बनाया और अंत में शेयर 0.88% की हल्की तेजी दिखाते हुए 108.32 रुपए पर बंद हुआ।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर पिछले एक महीने में 3.86% निगेटिव रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले तीन महीनों में ये 14% का मुनाफा कमा कर दे चुका है। हालांकि कंपनी को बाजार में लिस्ट होने में अभी कुछ ज्यादा समय नहीं हुआ है। फिर भी इसका मार्केट कैप भी काफी बड़ा यानि 91 हजार करोड़ रुपए है।

अंत में,

यदि आप तकनीकी एनालिसिस पर भरोसा करते हैं तो Heikin Ashi कैंडलस्टिक चार्ट पर मिल रहे तेजी के संकेत को आप नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। चार्ट एक संभावित ब्रेकआउट की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में आपको इस शेयर पर पैनी नजर बनाए रखना चाहिए और मौके का फायदा उठाना चाहिए।

IREDA Q1 FY26: आ गया रिजल्ट! मुनाफे में 36% की गिरावट, लेकिन ब्याज आय 29% बढ़कर ₹1,909 करोड़ हो गई

डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। NTPC Green Energy share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment