Ganesh Green India Limited को PHED उदयपुर से ₹2.23 करोड़ का नया सरकारी ऑर्डर मिला है। अब कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹1,200.08 करोड़ पार पहुंच गई है। जानें शेयर प्रदर्शन और कंपनी की ग्रोथ की पूरी कहानी।
Ganesh Green India Limited: ग्रीन एनर्जी, खास तौर पर सोलर एनर्जी की मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी को सोलर पंप बनाने का एक और बड़ा काम मिला है। खबर है कि, गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, पीएचईडी क्षेत्र, उदयपुर से ₹2.23 करोड़ (शुल्क व कर सहित) का नया ऑर्डर मिला है। Ganesh Green India Limited को ये ऑर्डर सौर पंप योजना के अंतर्गत सात वर्षों के लिए 35 सौर ऊर्जा आधारित बोरवेल जल पंपिंग सिस्टम की डिजाइन, इंस्टॉलेशन और ओएंडएम सेवाओं के लिए मिला है।
Ganesh Green India Limited Total Order Book
गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड को PHED से मिले सोलर पंप के ₹2.23 करोड़ के ऑर्डर के बाद अब कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹1,200.08 करोड़ पर पहुँच गई है। लगातार तेजी से बढ़ती ऑर्डर बुक दिखा रही है कि, गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी लगातार देशभर में सौर ऊर्जा और जल समाधान के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभर रही है।
पहले भी मिला था बड़ा ऑर्डर
इस सोलर पंप ऑर्डर से कुछ ही समय पहले गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड को काफी बड़ा ऑर्डर मिला था, जो इस ऑर्डर से लगभग 20 गुना बड़ा है। ये ऑर्डर कंपनी को राम तरंगा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से 16.30 MW सौर पीवी मॉड्यूल के सप्लाई के लिए मिला है, जिसकी कुल वैल्यू ₹24.28 करोड़ है। इतना ही नहीं गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड को ये बड़ा ऑर्डर 18 जुलाई 2025 तक पूरा करके भी देना है, यानी इसी महीने में। ये सौर पीवी मॉड्यूल कर्नाटक के बैंगलोर में एक स्थान पर डिलीवर किए जाएंगे। ऐसी जानकारी है।
गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी के बारे में
गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी एक नई कंपनी है जिसकी शुरुआत 2016 में एक छोटी इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म के रूप में हुई थी। लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट के लगन और मेहनत से आज कंपनी ग्रीन एनर्जी और वॉटर सप्लाई सॉल्यूशन में देश की एक प्रमुख संस्था बन गई है। ग्रीन एनर्जी खास तौर पर सोलर एनर्जी में बढ़ती विशेषज्ञता ने गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी आज नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की एक प्रमुख चैनल पार्टनर बन गई है। कंपनी ने राजस्थान में 16,486 सोलर होम लाइटिंग सिस्टम जैसी बड़ी परियोजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की हैं।
वॉटर सप्लाई सॉल्यूशन में महत्वपूर्ण योगदान
सौर ऊर्जा के अलावा गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पंप की सप्लाई डिज़ाइन, निर्माण और कमीशनिंग भी बड़ी संख्या में करती है। आज गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड देश की एक संपूर्ण ऊर्जा और जल समाधान प्रदाता के रूप में उभरी है।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी शेयर बाजार में GGBL-SM नाम से NSE पर पर लिस्टेड है। आज गुरुवार 3 जुलाई 2025 तक गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी (GGBL-SM) का मार्केट कैप ₹1,246 करोड़ है और आज गुरुवार 3 जुलाई 2025 को GGBL-SM share 2.72% तक के तेजी के साथ 515.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। GGBL-SM share अपने 52-सप्ताह के निम्न स्तर ₹282.20 से 86% ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों का ROE 23% और ROCE 25% है, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख GreenEnergyShare.in पर निवेशकों को जानकारी देने के लिए है। GGBL-SM Share में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है।
सोर्स: दलाल स्ट्रीट,